पैदल जा रहे व्यक्ति निवासी लखनपुरा धरम पिता कड़वा साम को खेड़ीहाट से अपने घर जा रहा था रास्ते में बाइक सवार कड़वाजी पिता इंदरसिंह ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने 108पर कॉल किया तो 108 के अधिकारी ने बताया कि बड़वाह सिविल अस्पताल मे 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हैं फिर 108 के अधिकारी ने 100 नम्बर पर बात की ओर उने भेजा परन्तु वह भी मौके पर 45 मिनट तक नही पहुंची फिर काफी समय हो जाने के बाद निजी गाड़ी भाड़े पर करके हॉस्पिटल ले गए।
रिपोर्ट रंजीत वाशिन्दे