बडवानी जिले के नगर खेतिया में प्रथम बार मनाया गया खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव
बडवानी(जनक्रांति न्यूज़ )तुषार भोसले:– नगर खेतिया में खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया गया*
नगर खेतिया में प्रथम बार खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव खाटू श्याम मित्र मंडल खेतिया द्वारा मनाया गया जिसके निमित्त भव्य शोभायात्रा साईं मंदिर से निकाली गई सर्वप्रथम प्रसादी का वितरण कर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें केक काटकर आकर्षक आतिशबाजी की गई, तथा डीजे के धुन पर श्याम भक्त थिरकते नजर आए, यात्रा टैगोर चौक, गांधी चौक, बैरियर चौराहा, अशोक रोड से निकलकर यात्रा का समापन साई मंदिर खेतिया में किया गया। वही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी नजर आई।।
खेतिया से तुषार भोसले की रिपोर्ट