मध्यप्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के सर पर 41 हजार का कर्जा, कांग्रेस ने लगाये “शिवराज पे” के नाम के क्यू आर कोड के पोस्टर

By
On:
Follow Us

कांग्रेस ने लगाये “शिवराज पे” के नाम के क्यू आर कोड के पोस्टर, मध्यप्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के सर पर 41 हजार का कर्जा, शिवराज सरकार उधार लेकर पी रही है घी, 400 करोड़ रूपये प्रत्येक महीने ले रही है।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया की मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को 41000 रूपये का कर्जदार बना दिया,प्रदेश सरकार अपने सालाना बजट से जायदा उधार ले रही है, हर महीने 400 करोड़ बाजार से उधार ले रही है, अगर सरकार इसी तरह लोन लेती रही तो वो दिन दूर नही जब प्रदेश के हर व्यक्ति के सर पर 1 लाख रूपये का कर्ज हो।जायेगा, सरकार 22 हजार करोड़ तो सिर्फ ब्याज मै दे रही है,प्रदेश मै अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है,करीब इसी वर्ष 6 लाख लोग बेरोजगार हुए है,33 लाख पंजीकृत बेरोजगार है,ओर केंद्र का पोर्टल बता रहा है,प्रदेश मै 1 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार है,1 लाख नोकरी देने की घोषणा पर प्रदेश सरकार ने मार्केटिंग पर करोड़ो फूंक दिए,मगर नोकरी 1 को नही मिली,प्रदेश के 2000 स्कूलों मै शिक्षक नही है,प्रदेश के स्वास्थ व्यवस्था देश मै 17 वे स्थान पर है,देश मै प्रदेश की स्थिति उधार चंद के रूप मै शिवराज सरकार ने कर दी है, सरकार उधार लेकर घी पी रही है, आए दिन शिवराज सिर्फ घोषणा करते है,ओर घोषणा की मार्केटिंग के लिए करोड़ों रूपये उधार लेकर फूंक देते है,प्रदेश को उधारी प्रदेश बनाने के विरोध मैं कांग्रेस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए शिवराज के चहरे वाले क्यू आर कोड के पोस्टर जिस पर लिखा है, हमारा प्रदेश उधारी से चलता है, कृपया हमे उधार दे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment