बड़ी खबर: ब्लास्टिंग करने वाले खदान संचालक रूचिर जैन और भोला एक्सप्लोसिव के प्रोपराइटर हरिश्चंद्र पांडे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,खदान हुई सील
BJP महामंत्री अरविन्द्र पटैरिया, झाँसी DRM, SDM, खनिज अधिकारी, टीआई सहित अधिकारी मौके पर पहुँचे
ब्रेकिंग न्यूज- छतरपुर- बड़ा हादसा टला 2 मिनट पहले गुजरी थी ट्रेन, रेलवे ट्रैक के समीप लखेरी में ओम साईं राम क्रेशर पर हुई ब्लास्टिंग,अवैध तरीके से विस्फोटक लगाकर अवैध पत्थर निकालने की किया गया था प्रयास,स्वीकृत खदान से बाहर की गई ब्लास्टिंग,रेलवे का 80 लाख का तो वही किसान का घर उजड़ा 10 लाख का हुआ नुकसान,खजुराहो थाने में ओम साईं राम क्रेशर के संचालक रुचिर जैन और भोला एक्सप्लोसिव के प्रोपराइटर है हरिश्चंद्र पांडे के खिलाफ धारा 307 286 427 150 3 विस्फोट पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध हुआ पंजीबद्ध, ब्लास्टिंग से रेलवे पटरी पर पहुंचा मलवा कई घंटे ट्रेनें हुई लेट,दोपहर 2:45 बजे की घटना,माइनिंग अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर खदान को सील किया,खदान निरस्त की भी होगी कार्यवाही,मौके पर पहुंचे थे बीजेपी जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया,बड़ामलहरा एसडीएम विकास आंनद,झांसी डीआरएम,खनिज अधिकारी अमित मिश्रा,इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी,तहसीलदार रूपम गुप्ता,टीआई सिविल लाइन कमलेश साहू सहित पुलिस राजस्व एवं रेलवे विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।