Fatal Road Accident In Uttar Pradesh :: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर – पांच की मौत

By
Last updated:
Follow Us

Chitrakoot, Uttar Pradesh state, April 2, Jankranti news, : — उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आज (मंगलवार) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के अमानफुर इलाके में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

घटना झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे के पास की है. तेज रफ्तार डंपर की ऑटो रिक्शा से टक्कर के बाद ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चित्रकूट के अतिरिक्त एसपी चक्रपदी ने कहा कि तीन और घायलों को गंभीर हालत में प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

चित्रकूट के एडिशनल एसपी ने मीडिया को बताया कि हादसे के वक्त ऑटो में आठ लोग सवार थे और पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

—– M Venkata T Reddy, News Editor, MP Janakranti News,

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment