झिरन्या एमपी और महाराष्ट्र का बॉर्डर गाडग्या आम शैरी नाका लोकसभा चुनाव को लेकर बल तैनात नजर आया

By
On:
Follow Us

झिरन्या एमपी और महाराष्ट्र का बॉर्डर गाडग्या आम शैरी नाका लोकसभा चुनाव को लेकर बल तैनात नजर आया जिसमें वन विभाग के आला अधिकारी भी वन विभाग की चेक पोस्ट पर गाड़ी नंबर लिखते हुए एवं आचार संहिता का आदेश का पालन करते हुए नजर आए किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति अथवा मादक पदार्थ एवं स्पोटक पदार्थ शराब आदि तस्करी पर कस रहे शिकंजा तैनात A.S.i. सशस्त्र सीमा बल शिवकुमार. हरिकिशन s.s.b, वन विभाग रामकृष्ण कनाडे, वीरेंद्रसिंह गोईया, वनपाल ऐसे आला अधिकारी मौजूद रहे हैलापडवा चौकी पर भी ऐसी ही जांच चल रही है जो की बाइक सवार लोगों के भी झोले खंगाले जा रहे हैं यह राजमार्ग चित्तौड़गढ़ भुसावल होने के कारण कई यातायात के साधन का आवागमन होते रहता है इसलिए पुलिस प्रशासन ने भी शिकंजा कसा है चैनपुर के थाना प्रभारी नाथूराम रंधावा साथ में हेलापाडवा चौकी प्रभारी संतोष चौधरी हरि नारायण आरक्षक महाजन, लकी, आदि समस्त स्टॉप का काफिला चेकिंग के दौरान मौजूद रहा

संवाददाता दिलीप बामनिया

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment