खरगोन, झिरन्या
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में खरगोन जिले केे अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें इसके लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 अप्रैल को गणगौर पर्व पर, झिरन्या महिला द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया।
गणगौर पर्व में शामिल महिलाओं द्वारा शपथ ली गई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण अस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतंत्रिक, परंपराओं की मर्यादाओं को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर महिलाओं ने संदेश दिया कि आगामी 13 मई को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है और अपने पास पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।
संवाददाता दिलीप बामनिया