Mppgcl Bharti: मध्य प्रदेश पावर जरेटिंग कंपनी में निकली भर्ती , जानिए आवेदन की प्रक्रिया

By
On:
Follow Us

Mppgcl Bharti: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगो के लिए खुशखबरी है. बता दे की मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) ने संगठन पॉली केमिस्ट, जूनियर इंजीनियर, प्लांट असिस्टेंट, ड्रग कोऑर्डिनेटर और स्टाफ नर्स आदि के 191 पदों पर भर्ती निकाली है जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2024 तक है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- UPSC Final Results 2023: UPSC रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Mppgcl में पद

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में पदों का देखे तो पॉली केमिस्ट 03, जूनियर इंजीनियर (प्लांट)
21, जूनियर इंजीनियर (सिविल) 06, प्लांट असिस्टेंट 139, ड्रग कॉडिनेटर 08 और स्टाफ नर्स के 14 पदों पर भर्ती निकली है.

Mppgcl में शैक्षणिक योग्यता

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो जूनियर इंजीनियर पद के लिए डिप्लोमा/बीई/बी या विशिष्ट विषय में बीटेक या एएमआईई होना चाहिए। बाकि पदों के हिसाब से अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

Mppgcl में आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में आवेदन शुल्क की बात करे तो अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 1200 रु और मप्र के मूल निवासी / SC/ ST/ OBC/ दिव्यांगजन और EWS के उम्मीदवारों के लिए 600 रु शुल्क रखा गया है.

Mppgcl में आयु सीमा

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में आवेदन के लिए आयु सीमा पद अनुसार 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़े- Jal Nigam Bharti: जल और विद्युत विभाग में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, देखे कैसे भर्ती होंगे जल विभाग में

Mppgcl में आवेदन कैसे करे?

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.mppgcl.mp.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद MPPGCL JE Recruitment 2024 पर क्लिक करे. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी भर दे. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन को सबमिट कर दे, इसके बाद इसका प्रिंट निकाल ले.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment