मतदाता जागरूकता अभियानके तहत ग्रामीणों को दिलाई शपथ

By
On:
Follow Us

मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ ख़ान आरके सिंघाना

मनावर / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में जनपद शिक्षा केंद्र और मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था द्वारा विभिन्न ग्रामों में पहुंच कर, मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण करवाई जा रही है । इसी के तहत सोमवार कोसाहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम जुलवानिया, टाकापुरा में बीआरसीसी किशोर कुमार बागेश्वर,जन जाग्रति संस्था अध्यक्ष तुकाराम पाटीदार, संयोजक राम शर्मा परिंदा, कोषाध्यक्ष राजा पाठक ने ग्रामीण जनों के बीच पहुंचकर मतदान का महत्व बताया और मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई ।
इस अवसर पर विश्वदीप मिश्रा ने ग्रामीणों को बताया कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है। 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में हमें गर्मी से घबराना नहीं है।ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकाल कर अपने रिश्तेदारों अपने पड़ोसियों , परिचितो को भी साथ में लाकर उत्साहपूर्वक मतदान करना है। यू भी ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ ज्यादा दूर नहीं रहते हैं।प्रशासन द्वारा बूथ में गर्मी से बचाव के लिए सभी प्रकार के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इसलिए अपना फर्ज अदा करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। श्री राम शर्मा परिंदा ने सभी को निर्भीक व निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment