Ladli Laxmi Yojana: मध्य प्रदेश सरकार के तरफ से बेटियों के लिए चलाई गई लाडली लक्ष्मी योजना में फॉर्म जमा किया गया है। इस योजना के तहत आप सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो इसे आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल 2007 में शुरू की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश की लड़कियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने का है।
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत राज्य सरकार सभी बेटियों को शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य एवं बेटी की विवाह के लिए लगने वाली राशि का खर्च प्रदान करती है। अगर आपने इस योजना में अपनी बेटी का आवेदन किया है तो आप सरकार द्वारा एक सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। तो आईये जानते है इसके बारे में…
क्या है लाडली लक्ष्मी योजना
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने एवं उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है। इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इस योजना के तहत लोगों की सोच में बदलाव लाया जाये और बेटियों के शिक्षा में सुधार करने के लिए मदद की जा रही है। लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बेटियों की आयु 21 वर्ष से पूरी हो जाने पर उन्हें विवाह हेतु लगने वाली आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान करती है।
लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाऊनलोड
सबसे पहले सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपके सामने योजना की वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा।
3. अब इसमें आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. अब यहां लाड़ली लक्ष्मी योजना का पंजीयन क्रमांक दर्ज करना होगा।
5. फिर आपके फोन में एक ओटीपी आएगा इस दर्ज करें।
6. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
7. यहां से आप आसानी से लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
8. बाद में आप डाउनलोड किए गए सर्टिफिकेट का आप प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।