Driving License Renewal: घर बैठे ऐसे रेन्यु करे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए इसकी पूरी प्रोसेस, सड़क पर निकलते ही कितने ही गाड़िया हमें देखने को मिलती है और इनमे सबसे ज्यादा जरुरी होता है चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस का, बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस को भी एक निर्धारित समय के बाद रिनीवल करवाना जरुरी होता है, अब आप सोच रहे होंगे की यह कैसे होता है तो आइये आपको बताते है इसके बारे में..
यह भी पढ़े- E Shram Card List: ई-श्रम कार्ड योजना की नई लिस्ट में ऐसे चेक करे नाम,1 हजार रुपए की नई क़िस्त जारी…
बता दे की लाइसेंस की एक वैधता होती है जिसके बाद इसे रिन्यू करवाना होता है. अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समापत होने के 30 दिन के अंदर रिन्यू करवा लिया तो कोई फाइन नहीं देना होता है. इसके बाद आपको फाइन देना पड़ सकता है.
ड्राइविंग लाइसेंस को रेन्यु करने की प्रोसेस
ड्राइविंग लाइसेंस को रेन्यु करने के लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होंगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन सेटविशेस का विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेस पर क्लिक करना होगा। फिर अपना स्टे्ट का चयन करने के बाद आपको अप्लाई फोर डीएल रिन्यूएल ऑप्शन दिखेगा।
इसके बाद आपको DL नंबर, डीओबी, कैप्चा फिल करना होगा और फिर प्रोसीड करना होगा। सभी मांगी गई चीजे भरने के बाद इसके बाद फ़ाइनल सब्मिट कर दे, इसके बाद कुछ दिनों में दिए गए पते पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू वाला बनकर आ जायेंगा।