भारतीय ऑटो इंडस्ट्री इस साल कई नई कारों को बाजार में उतारने की तैयारी में है. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 नई कारों के बारे में जो टाटा, महिंद्रा, किया, निसान और सिट्रोइन जैसी कंपनियों द्वारा लॉन्च की जाने वाली हैं.
यह भी पढ़े- Creta का वर्चस्व खत्म कर देंगी Toyota की दमदार कार, तगड़े फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, देखे कीमत
Table of Contents
1. टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer)
पर्फॉर्मेंस के शौकीनों के लिए खुशखबरी! टाटा अल्ट्रोज रेसर 13 जून को भारत में लॉन्च होने जा रही है. यह नेक्सन की तरह ही 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी. यह इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और इंटीरियर में कंट्रास्टिंग थीम देखने को मिलेगा. साथ ही इसके फीचर्स भी ज्यादा प्रीमियम होने वाले हैं.
2. निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail)
निसान इंडिया जल्द ही एक्स-ट्रेल को लॉन्च करने जा रही है, जो 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. इस एसयूवी को अक्टूबर 2022 में ग्लोबली तौर पर बड़ा अपडेट मिला था और इसे अक्टूबर 2022 के बाद से कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसे सीबीयू रूट के जरिए भारत लाया जाएगा और शुरुआत में सीमित संख्या में ही बेचा जाएगा.
3. नई किया कार्निवल (New Kia Carnival)
चौथी पीढ़ी की कार्निवल कुछ ही महीनों में भारत में पहली बार लॉन्च होने वाली है. हाल ही में इसे बिना किसी कैमोफ्लाज के टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. यह पुराने मॉडल से काफी बड़ा होगा और इसे कई सीटिंग कॉन्फिगurations में उपलब्ध कराया जाएगा.
यह इनोवा हाईक्रॉस के टॉप मॉडल को टक्कर देगी और इसमें आराम, सुरक्षा और सुविधा से जुड़े आधुनिक फीचर्स से भरपूर टेक-रिच इंटीरियर होगा.
4. महिंद्रा थार आर्मडा (Mahindra Thar Armada)
5-डोर वाली महिंद्रा थार को 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा और यह मौजूदा तीन-डोर मॉडल से बड़ी होगी. इसे कई तरह के इंजन विकल्पों के साथ बेचा जाएगा, जिसमें 1.5-लीटर डीजल, 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इस ऑफ-रोडर को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ बेचा जाएगा. हालांकि इसकी बाहरी बनावट में मामूली बदलाव होंगे, लेकिन इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल और बहुत कुछ शामिल हो सकता है.
5. सिट्रोइन बासाल्ट (Citroen Basalt)
कुछ महीनों पहले सिट्रोइन ने बासाल्ट विजन कूपे कॉन्सेप्ट का अनावरण किया था और अब कुछ ही महीनों में यह एक मिडसाइज़ एसयूवी कूपे के रूप में बाजार में उतारे जाने वाली है. यह उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिस पर सिट्रोइन सी3 एयरक्रॉस बनी है और आने वाली टाटा कर्व आईसीई को टक्कर देगी. यह सी3 एयरक्रॉस के मुकाबले ज्यादा फीचर-पैक्ड होगी और इसे 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इं