आम की बौनी किस्म को लगाए गमले में, एक आम का पेड़ देता है 20 किलो तक आम, जानिए

By
On:
Follow Us

आम का मौसम आ रहा है ऐसे में आपको भी आम खाने का शौक है और आम की अच्छी किस्म लगाने का सोच रहे है और लगाने के लिए जगह का आभाव है तो आपको आम की ऐसी किस्मो के बारे में बताते है जिसे की आप गमले आदि में भी लगा सकते है. हम बात कर रहे है आम की अंबिका और अरूणिका किस्म के बारे में…

यह भी पढ़े- 1 लाख रु घर में खड़ी करे Toyota की नई मिनी Fortuner, तगड़े माइलेज और धमाकेदार फीचर्स के साथ जानिए कैसे

आम की किस्म अंबिका और अरूणिका के बारे में

आपको बता दे की अंबिका और अरूणिका किस्म आम की बौनी किस्म है यह किस्म अपने सुनहरे लाल कलर और सुंदरता के चलते आम के चाहने वालों को खूब आकर्षित करती है. इसके साथ साथ इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है. इन आमो को बाजार में किलो में नहीं बल्कि प्रति पीस के भाव में बिकता है. बाजार में इन दिनों अरूणिका आम 70 से ₹80 प्रति पीस के भाव में बिकजाता है.

अंबिका और अरूणिका किस्म आम को गमले में ऐसे लगाए

अंबिका और अरूणिका किस्म के ामो को गमले में लगाने के लिए सबसे पहले एक गमले की जरुरत होंगी, इसके बाद आपको किसी भरोसेमंद नरसरी से इसके पेड़ खरीद के ला लेना है. और फिर मिटटी में गोबर की खाद मिलाकर इसे गमले में लगा दे. और थोड़ा थोड़ा कर इसे पानी देते रहे. इसके बाद इसे ऐसी जगह रख दे जहा हलकी धुप आती हो. निश्चित समय क बाद इससे आपको आम मिलते रहेंगे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment