अनोखा जासूस, रहस्यमयी मौत – सुसाइड या मर्डर? सोनी सब पर ‘एकेन बाबू’ की धमाकेदार शुरुआत

By
On:
Follow Us

संवाददाता – आयुष गुप्ता, मुंबई | सोनी सब पर 24 नवंबर से शुरू हुआ बहुप्रतीक्षित डिटेक्टिव-कॉमेडी शो एकेन बाबू आखिरकार दर्शकों के बीच अपनी रहस्यमय और मज़ेदार दुनिया के साथ दस्तक दे चुका है। बंगाल के लोकप्रिय और बेहद पसंद किए जाने वाले जासूस एकेंद्र सेन (अनिर्बान चक्रबर्ती) अब पहली बार हिंदी टेलीविज़न पर नज़र आ रहे हैं।

वेब पर आठ सीज़न और तीन सफल फिल्मों में अपनी अनोखी, सरल मगर बेहद तेज़ दिमाग वाली जासूसी के लिए मशहूर एकेन अब हिंदी दर्शकों के सामने अपने खास अंदाज़ में केस सुलझाते दिखेंगे — बिना किसी दिखावे के, बिना ओवरड्रामेटिक हीरोइज़म के, बस अपनी तीक्ष्ण ऑब्ज़र्वेशन और सहज बुद्धि के सहारे।

पहला केस: मौत या हत्या?

शुरुआती एपिसोड में, एकेन बाबू एक रहस्यमयी घटनाक्रम के बीच बेंगलुरु के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में पहुँचते हैं। यहीं एक रेज़िडेंट किरित पटेल की संदिग्ध मौत होती है। पुलिस इसे ‘सुसाइड’ बताकर बंद करने की कोशिश करती है, लेकिन एकेन की तेज़ नज़रें इसे सीधे-सीधे मानने से इनकार कर देती हैं।

किरायेदारों से बातचीत, क्राइम सीन की बारीक पड़ताल, एक रहस्यमयी ज्योतिषी से मुलाकात और फिर पटेल की गुप्त डायरी तक पहुँच — इन सबके बाद एकेन का शक और गहरा हो जाता है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है।

सवाल उठता है—
अगर पटेल ने खुदकुशी नहीं की… तो फिर उसे मारा किसने?

अनिर्बान चक्रबर्ती का बयान

एकेन बाबू की भूमिका निभा रहे अनिर्बान कहते हैं—
“रोमांच इस बात में है कि एकेन ऐसा केस उठाता है जिसे दुनिया पहले ही सुसाइड मान चुकी है। लेकिन उसकी ऑब्ज़र्वेशन इतनी गहरी है कि सतह पर दिखने वाली चीजें उसे कभी संतुष्ट नहीं करतीं। वो उन छोटी-छोटी बारीकियों में छिपी सच्चाई को पकड़ लेता है, जो दूसरों की नजरों से छूट जाती है।”

क्यों खास है ‘एकेन बाबू’?

✓ कोई सुपरहीरो नहीं — एक आम इंसान जैसा
✓ दिमाग की गहराई से काम करने वाला जासूस
✓ हल्की-फुल्की कॉमेडी में पैक रहस्य
✓ बंगाली टेस्ट के साथ हिंदी टीवी पर नई ताज़गी
✓ परिवार के साथ देखने लायक शो

दर्शक इस हटके डिटेक्टिव को देखकर पहले ही एपिसोड से जुड़ गए हैं, और शो पहले ही सप्ताह में चर्चाओं में आ चुका है।


📺 ट्यून-इन जानकारी

देखिए ‘एकेन बाबू’
हर सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे
सिर्फ सोनी सब पर

#EkenBabu #SonySAB #DetectiveComedy #TVShowLaunch #IndianTelevision #AnirbanChakrabarti #CrimeMystery #NewShowOnSAB

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment