अलीराजपुर– ग्राम खंडाला में खेत मे किये हुए खुले बोरिंग में पांच वर्षिय विजय पिता दिनेश गिर गया। घटना करीब शाम 4 बजे की बताई गई है। बालक के गिरने की सुचना मिलते ही कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर व पुलीस अधीक्षक राजेश व्यास समेत जिला प्रशासन का पूरा अमल मोके पर पहुच गया है । मशीनों की मदद से रेस्क्यू जारी है । वही जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है बोरिंग में पाईप की के जरिये ऑक्सीजन पहुचाने का प्रयास जारी है । मिली जानकारी के अनुसार विजय अपने रिश्तेदारों के यहाँ मेहमान आया था और यह घटना घट गई।
जोबट से विधायक सेना महेश पटेल भी पहुँची मोके पर
घटना की सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल भी मौके पर पहुँच गयी है । सेना पटेल द्वारा प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि हर संभव कोशिश कर बालक को सुरक्षित निकल जाए। वही दूसरी और भाजपा नेता इंदर सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद है और उनके द्वारा भी पृथक प्रयास किया जा रहा है कि विजय को सुरक्षित निकल जाए।
अलीराजपुर जिला ब्यूरो मुस्तकीम मुगल