
सॉयबर सेल जिला अलीराजपुर: सॉयबर फ्रॉड के संबंध में अलीराजपुर पुलिस जन जागरूकता हेतु अपील।
अत: जिला अलीराजपुर की आमजनता को आगाह किया जाता है कि ऐसे भ्रामक प्रचार-प्रसार करनें वाले पोस्टर/पम्पलेट की जांच पड़ताल सूक्ष्मता से कर ली जायें तथा अपनी गोपनीय / निजी जानकारी किसी से भी साझा न करें एवं यदि इस प्रकार के भ्रामक प्रचार-प्रसार सामग्री पम्पलेट इत्यादि किसी के भी संज्ञान मे आता है तो इस संबंध मे तत्काल संबंधित पुलिस थाना/चौकी एवं अलीराजपुर सॉयबर सेल को सूचना देवें, ताकि समय पूर्व ऐसे भ्रामक प्रचार-प्रसार के माध्यम से होनें वाली धोखाधडी को रोका जा सके।
अत: अलीराजपुर पुलिस की सॉयबर सेल अलीराजपुर की आमजनता से अपील है, कि –
अन्जान व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर नहीं करे ।
कभी किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी पिन व बैकं की जानकारी नहीं बताये ।
कैश बैक या लॉटरी के लालच में ना पड़े ।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करे ।
किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क,टीम व्यूअर,क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टाल न करें ।
अनजान नंबरो से आए वीडियो काँल रिसीव न करे ।
आनलाइन लाटरी, कैश बैक, जाँब, लोन, बीमा,शापिंग आफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहे ।
अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेल हेल्पलाईन नम्बर:-7587616701
अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेलई-मेल आईडी:– sp_alirajpur@mppolice.gov.in
Ministry of Home affairs Cyber Crime हेल्पलाईन नम्बर-1930
URL ID- https://cybercrime.gov.in
MP जनक्रांति News अलीराजपुर जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल की रिपोर्ट