आलोट में सार्वजनिक स्थानों पर चल रहे अवैध विद्युत कनेक्शन काटे गए, जल संकट से भड़के रहवासी

By
On:
Follow Us

आलोट (रतलाम)। आलोट नगर में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से चल रहे विद्युत कनेक्शनों के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए सात कनेक्शन विच्छेद कर दिए हैं। यह कार्रवाई नगर परिषद द्वारा संचालित सार्वजनिक नलकूपों पर की गई, जहां बिना वैध अनुमति के बिजली आपूर्ति की जा रही थी। कनेक्शन कटते ही कई वार्डों में जल प्रदाय बाधित हो गया, जिससे रहवासियों में नाराजगी फैल गई।

विद्युत विभाग के अनुसार, नगर परिषद पर विभाग का लगभग 58 लाख रुपये का बकाया है। इसके बावजूद सार्वजनिक नलकूपों पर अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन संचालित किए जा रहे थे। शिकायत मिलने के बाद मंगलवार सुबह विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और अवैध कनेक्शन काट दिए।

सात स्थानों पर की गई कार्रवाई

नगर के विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित पाटीदार ने बताया कि जांच के दौरान वार्ड क्रमांक 12 स्थित बाबा साहब बावड़ी क्षेत्र में दो कनेक्शन, इसके अलावा बड़ोद रोड, अरिहंत कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित कुल सात स्थानों पर सार्वजनिक नलकूपों के लिए अवैध विद्युत कनेक्शन पाए गए। सभी कनेक्शन को नियमों के तहत तत्काल विच्छेद किया गया है। विभाग ने इसे विद्युत चोरी का मामला मानते हुए आगे की कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।

पानी बंद होते ही सड़क पर उतरी महिलाएं

कनेक्शन कटते ही संबंधित वार्डों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इससे नाराज वार्ड क्रमांक 12 की महिलाएं नगर परिषद कार्यालय पहुंचीं। उस समय सीएमओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, जिसके बाद महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंचीं और तहसीलदार पंकज पवैया को ज्ञापन सौंपा।

महिलाओं ने ज्ञापन में मांग की कि अवैध कनेक्शन का विवाद अलग विषय है, लेकिन आम नागरिकों को पीने के पानी से वंचित करना उचित नहीं है। उन्होंने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर जल प्रदाय बहाल करने की मांग की।

प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती

एक ओर जहां विद्युत विभाग बकाया राशि और अवैध कनेक्शन को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर नगर परिषद और प्रशासन के सामने नागरिकों को आवश्यक पेयजल उपलब्ध कराने की चुनौती खड़ी हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही और आपसी समन्वय की कमी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

अब देखना होगा कि नगर परिषद बकाया भुगतान और वैध विद्युत कनेक्शन की दिशा में क्या कदम उठाती है और प्रशासन कब तक प्रभावित वार्डों में नियमित जल प्रदाय सुनिश्चित कर पाता है।

संवाददाता: मनीष भट्ट
स्थान: आलोट, रतलाम

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment