आजकल किसान पारम्परिक खेती के साथ उन्नत खेती भी कर रहे है. जो की अधिक उत्पादन दे तो आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है। दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं अनानास की खेती की, जिसकी मांग पूरे साल रहती है. अनानास एक ऐसा फल है जो हर मौसम में खाया जाता है। अगर आप भी खेती से लाखों कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसकी डिमांड भी हमेशा रहती है. आइए जानते हैं इसकी खेती के बारे में…
यह भी पढ़े- Budget 2024: बजट का दिखा सोने-चांदी की कीमतों पर भी असर, कम हुए इनके भी भाव, जानिए
Table of Contents
अनानास की खेती की जानकारी
अनानास की खेती के लिए सबसे पहले खेत की जुताई की जाती है और उसमें गोबर की खाद डालकर मिट्टी को भुरभुरा बनाया जाता है। इसमें वर्मी कम्पोस्ट या कोई भी जैविक खाद मिला सकते हैं। इसके बाद अनानास की बुआई की जाती है. इसकी फसल बारिश में नहीं लगाई जाती. इसे लगाने के लिए इसके ऊपरी भाग का उपयोग किया जाता है, जिसे सकर या अनानास स्लिप भी कहा जाता है। दो पौधों के बीच 25 से 30 सेमी की दूरी जरूरी है. और इसकी खेती की अधिक जानकारी के लिए आप किसी विसेसज्ञ की राय ले सकते है या कही से ट्रेनिंग ले सकते है.
अनानास की उन्नत किस्मे
यह एक ऐसा फल है जिसकी कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहता है लेकिन इसकी कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं होता है। अनानास की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी. भारत में अनानास की प्रमुख बढ़ती किस्मों में जाइंट क्यू, क्वीन, रेड स्पैनिश, मॉरीशस शामिल हैं। , इनमें से क्वीन एक ऐसी किस्म है, जो बहुत जल्दी पक जाती है। और अधिक पैदावार देती है. रेड स्पैनिश इसलिए भी बहुत लोकप्रिय है क्योंकि इसमें कीड़ों से प्रभावित होने और खराब होने की संभावना सबसे कम होती है।
यह भी पढ़े- Budget 2024: पहली बार नौकरी करने वाले युवााओ के लिए बजट में लाया गया है खास, जानिए
अनानास की खेती से इतनी होती है कमाई
अनानास की खेती से होने वाली कमाई की अगर बात करे तो एक हेक्टेयर खेत में 15 हजार तक पौधे लगाए जा सकते हैं, जिससे तीन से चार टन अनानास का उत्पादन होता है. इसकी बाजार में कीमत लगभग 100 से 150 रु किलो तक रहती है. जिसकी सहायता से आप लाखो की कमाई कर सकते हो।