Anganwadi Bharti : सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुसखबरी है आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आंगबाड़ी कार्यकर्ता की भर्तियां निकली हैं. अब जानकारी के अनुसार ऐटा, लखनऊ, कौशांबी और कासगंज जिलों में आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. इन जिलों में अब आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है. जबकि कासगंज में आवेदन 14 अप्रैल तक किया जा सकता है. तोआइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- NHAI Bharti : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, 2 लाख रु तक सैलरी, ऐसे करे आवेदन
जिले, भर्ती पद और अंतिम तिथि
जिले का नाम पद संख्या आवेदन की आखरी तिथि
एटा 148 11 अप्रैल
लखनऊ 531 11 अप्रैल
कौशांबी 190 11 अप्रैल
कासगंज 297 14 अप्रैल
चित्रकूट 221 12 अप्रैल
हाथरस 172 3 अप्रैल
सम्भल 205 3 अप्रैल
अमरोहा 132 5 अप्रैल
प्रतापगढ़ 385 10 अप्रैल
मेरठ 286 4 अप्रैल
हापुड़ 138 3 अप्रैल
औरैया 167 4 अप्रैल
श्रावस्ती 266 4 अप्रैल
मऊ 554 4 अप्रैल
रायबरेली 350 3 अप्रैल
बदायूं 459 4 अप्रैल
सोनभद्र 557 5 अप्रैल
मिर्जापुर 275 10 अप्रैल
गाजियाबाद 184 5 अप्रैल
खीरी 415 4 अप्रैल
फतेहपुर 353 4 अप्रैल
भदोही 135 5 अप्रैल
बरेली 311 10 अप्रैल
अलीगढ़ 453 14 अप्रैल
अयोध्या 156 5 अप्रैल
महाराजगंज 231 5 अप्रैल
इटावा 144 10 अप्रैल
शाहजहांपुर 342 6 अप्रैल
चंदौली 186 5 अप्रैल
संत कबीरनगर 205 5 अप्रैल
ललितपुर 142 5 अप्रैल
बिजनौर 479 15 अप्रैल
मथुरा 315 5 अप्रैल
फर्रुखाबाद 162 5 अप्रैल
गौतमबुद्धनगर 112 5 अप्रैल
रामपुर 345 3 अप्रैल
उन्नाव 521 4 अप्रैल
कानपुर नगर 344 6 अप्रैल
योग्यता
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन की अगर हम बात करे तो आंगनबाड़ी भर्ती के लिए 12वीं पास होना चाहिए. और उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 से 35 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए. जिस ग्रामसभा में आवेदन करना है, उसका निवासी होना चाहिए.
यह भी पढ़े- SAIL vacancy : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में बम्पर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
इसकी चयन की प्रक्रिया आवेदन यूपी आंगनबाड़ी की वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर करना है. हालांकि जिले अनुसार आवेदन की अंतिम तिथियां अलग- अलग है. और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती 12वीं के अंक की मेरिट के आधार पर होगी.