Bageshwar Dham: बाघेश्वर धाम धीरेन्‍द्र कृष्‍ण शास्‍त्री के भाई का वीडियो वायरल, कट्टा लेकर शादी में गाली-गलौज और मारपीट।

By
On:
Follow Us

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में शालिग्राम गर्ग एक शादी समारोह में मुंह में सिगरेट दबाए और हाथ में पिस्टल लेकर किसी को धमकाते नजर आ रहा है. वीडियो में गाली देते हुए शालिग्राम बागेश्वर धाम की धौंस दिखाते हुए गाली-गलौच और हाथापाई करते भी नजर आ रहा है.

आजतक से जुड़े लोकेश चौरसिया की रिपोर्ट के अनुसार मामला 11 फरवरी का है. जहां गढ़ा गांव में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता की शादी थी. 11 फरवरी की रात जब अटकोहा गांव से बारात कल्लू के घर गढ़ा गांव पहुंची तो उसमें धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई भी शामिल हुआ. बारात में मौजूद एक चश्मदीद ने घटना को लेकर बताया,

“कल्लू अहिरवार की बेटी के शादी समारोह में शालिग्राम गर्ग शराब के नशे में कट्टा लहराते हुए आए थे. सिगरेट मुंह में फंस रखी थी, साथ ही महिलाओं से अभद्रता और गाली गलौच की. शालिग्राम कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. उन्होंने हवाई फायर भी किया और शादी रोकने की कोशिश भी की. इससे डरे बाराती खाना-पीना खाकर वापस अपने गांव अटकोहा लौट गए”

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया. छतरपुर डीएसपी शशांक जैन का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इसकी जांच कर रही है. वहीं कार्रवाई को लेकर डीएसपी ने कहा, “अभी किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच के लिए एक टीम बना दी है. वीडियो में कौन है और ये कबका है, इसकी जांच होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी”

फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. सिर्फ जांच टीम बनाकर कार्रवाई की बात कही गई है. उधर घटना के बाद पीड़ित परिवार भी दहशत में है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित परिवार के लोग मीडिया से भी बात करने से बच रहे हैं.

चश्मदीद के अनुसार पूरा मामला गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ. वायरल वीडियो में भी दिख रहा है कि शालिग्राम गर्ग एक व्यक्ति को पकड़ कर मारपीट करते हुए कह रहा है कि ‘राई’ नहीं बजेगी इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना. चश्मदीद के अनुसार जब वहां मौजूद लोगों ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना किया तो शालिग्राम गर्ग लोगों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया.
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment