बरेली: बुद्धा स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
बरेली, उत्तर प्रदेश: प्रेमनगर इलाके में स्थित बुद्धा स्पा सेंटर में अवैध देह व्यापार का खुलासा हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवकों और दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
नौकरी का झांसा देकर फंसाया जाता था
मिली जानकारी के अनुसार, स्पा सेंटर में युवतियों को नौकरी का लालच देकर बुलाया जाता था और फिर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की जाती थी। एक पीड़ित युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
मुख्य आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर का मुख्य संचालक मोनू चौधरी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की निवासी रेखा, भोजीपुरा के बड़िया धौराटांडा निवासी साहिल और रोहित शामिल हैं। इसके अलावा देवरनिया थाना क्षेत्र की एक महिला और हरियाणा के हिसार जिले की एक युवती को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी मोनू चौधरी, रेखा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।