बीजा डांडी में 108–BLS एंबुलेंस महीनों से गायब, मरीज निजी वाहनों से रेफर — ग्रामीण बोले, “अब हालात संभल नहीं रहे”

By
On:
Follow Us

मंडला | रिपोर्ट : फिरदौस खान

मंडला जिले के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण विकासखंड बीजा डांडी में 108–BLS एंबुलेंस सेवा महीनों से बंद होने से ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है। लगभग 42 पंचायतों को जोड़ने वाला यह पूरा क्षेत्र आपात चिकित्सा सेवा के बिना जूझ रहा है। लोगों का कहना है कि बीजा डांडी जैसा बड़ा ब्लॉक इतने लंबे समय से एंबुलेंस सेवा से वंचित है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

ग्रामीण बताते हैं कि कई महीनों से 108–BLS एंबुलेंस दिखाई ही नहीं दी, और किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को निजी वाहनों से रेफर करना मजबूरी बन गया है। इससे न केवल समय बर्बाद होता है, बल्कि गंभीर रोगियों की हालत रास्ते में बिगड़ जाती है।

एक ग्रामीण ने बताया—
“बीजा डांडी से मंडला या बरेला पहुँचने में काफी समय लगता है। एंबुलेंस न होने से पहले गाड़ी ढूँढो, फिर मरीज को लादो… इतने में स्थिति और खराब हो जाती है।”

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने भी स्वीकार किया कि एंबुलेंस न होने से रेफर प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है।
एक कर्मचारी ने कहा—
“गंभीर मरीज को भेजना अब जोखिम से भरा है। मजबूरी में निजी वाहन ही सहारा हैं।”

बीजा डांडी में एंबुलेंस न होने के कारण मरीजों को मनेरी, नारायणगंज और बरेला से एंबुलेंस बुलानी पड़ती है।
दूरी अधिक होने से एंबुलेंस के पहुँचने में देरी होती है, जिससे मरीज की जान पर खतरा और बढ़ जाता है।

ग्रामीणों ने यह सवाल भी उठाया कि
“इतने बड़े ब्लॉक को लंबे समय से बिना 108–BLS एंबुलेंस के कैसे छोड़ दिया गया? और शिकायतों के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?”

लोगों का कहना है कि यह अब सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि एक गंभीर जन-स्वास्थ्य संकट बन चुका है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सेवा तुरंत बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

#MPJankrantiNews #Jankranti #जनक्रांति #Mandla #Beejadandi #108Ambulance #HealthCrisis #MPNews #RuralHealth

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment