Business Idea: गांव की रीढ़ कहे जाने वाले बकरी पालन को आजकल एक फायदेमंद व्यापार के रूप में जाना जाता है. इसमें कम लागत में हर महीने लाखों रुपये तक की कमाई की जा सकती है. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 90% तक सब्सिडी भी देती हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़े :- सस्ते बजट की शानदार Maruti Dzire को बनाये अपना, अच्छे माइलेज के साथ मिलेंगे क्वालिटी के फीचर्स
अगर आप कम निवेश में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे ही एक सुपरहिट बिजनास के बारे में बता रहे हैं. जिसमें आप हर महीने कम से कम 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. सरकार की तरफ से भी इस बिजनेस को शुरू करने में आपको काफी मदद मिलेगी. यह बिजनेस है बकरी पालन का. इसकी खासियत कम लागत, आसान देखभाल और अच्छा मुनाफा है. बकरी पालन का बिजनेस इन दिनों तेजी से बढ़ भी रहा है. बकरी का दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
आज कई लोग इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. बकरी पालन को एक व्यावसायिक धंधा माना जाता है. यह देश की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान देता है. बकरी पालन से दूध, खाद जैसा कई तरह का फायदा मिलता है.
बीटल नस्ल की बकरी से होगी मोटी कमाई (Beetal nasl ki bakri se hogi moti kamai)
रायबरेली के सरकारी पशु अस्पताल शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी डॉ इंद्रजीत वर्मा (एमवीएससी पशु चिकित्सक) का कहना है कि बकरी पालक बीटल नस्ल की बकरी पालकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बीटल नस्ल की बकरी को बकरी की एक उन्नत नस्ल माना जाता है. इस नस्ल की बकरी में दूध उत्पादन की क्षमता काफी ज्यादा होती है. यह नस्ल भारत के मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा राज्यों में पाई जाती है. वहीं पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर जिलों में भी ये पाई जाती हैं. इसीलिए इसे अमृतसरी बकरी के नाम से भी जाना जाता है. यह 12 से 18 महीने के बीच में पहली बार बच्चे को जन्म देती है.
भैंस के बराबर दूध देती है बीटल नस्ल (Bhains ke barabar doodh deti hai Beetal n asl)
बीटल नस्ल की बकरी दूसरे बकरियों से काफी अलग दिखती है. इसके लंबे पैरों के साथ-साथ इसके कान भी लंबे और लटके हुए होते हैं. यह रोजाना औसतन 2 से 3 लीटर दूध देती है. वहीं दुधारू गाय के समय में डेढ़ से डेढ़ लीटर दूध का उत्पादन होता है. यह बकरी सामान्य जानवरों की तरह ही चारा खाना पसंद करती है.