भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है Skoda की नई सब-4 मीटर SUV, पावरफुल होंगा पावरट्रेन भी…

By
On:
Follow Us

पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच सब-कॉम्पैक्ट यानी 4 मीटर से कम लंबाई वाली एसयूवी की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. टाटा पंच, हुंडई वेन्यू और नेक्सन जैसी एसयूवी इसी सेगमेंट की गाड़ियां हैं. टाटा पंच की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने यानी अप्रैल, 2024 में ये SUV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी. अब इसी सेगमेंट में Skoda आने वाले दिनों में अपनी नई सब-4 मीटर SUV लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ये कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है. आइए, जानते हैं स्कोडा की इस अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट SUV की संभावित खूबियों के बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़े- Swift नहीं है पसंद तो कम बजट में ले आये Hyundai की दमदार कार, कैसे जानिए

परिवार की सुरक्षा पर होगा खास ध्यान

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाली स्कोडा एसयूवी को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. आपको बता दें कि भारत में बिक रही कंपनी की स्कोडा कुशाक और स्लाविया को ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट में परिवार की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है. अब इसे कंपनी की सब-4 मीटर SUV में भी दोहराया जाएगा. बता दें कि अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर SUV MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस प्लेटफॉर्म को भी वैश्विक बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. बाजार में ये आने वाली SUV का मुकाबला टाटा नेक्सन, पंच, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और महिंद्रा XUV3X0 से होगा.

यह भी पढ़े- देश में इतनी लोकप्रिय क्यों है जापानी कारे, टिकाऊपन और कम रखरखाव क्या है इसके पीछे की वजह, जानिए

कुछ ऐसा हो सकता है SUV का पावरट्रेन

अगर दूसरी तरफ, आने वाली SUV के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं कार का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से लैस होगा. अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर SUV को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी इस अपकमिंग SUV की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment