भारतीय कार निर्यात में मारुति सुजुकी सबसे आगे, Swift मचा रही धमाल, देखिये

By
On:
Follow Us

भारतीय कार निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ सालों में भारत से कारों के निर्यात में लगातार उछाल देखने को मिली है. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत से कुल 5,77,875 कारों का निर्यात हुआ था. वहीं ये आंकड़ा वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 6,62,703 यूनिट हो गया. इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 में भी कल तक भारत ने 6,72,105 यूनिट कारों का निर्यात किया.

यह भी पढ़े- Innova को चारो खाने चित करने आई थी पर अब Mahindra की इस दमदार MUV को नहीं मिल रहे खरीदार, दमदार माइलेज और फीचर्स भी…

आपको बता दें कि निर्यात के मामले में भारत की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी लगातार शीर्ष पर बनी हुई है. मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 2,55,439 यूनिट और वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 2,80,712 यूनिट कारों का निर्यात किया है. इस रफ्तार को मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भी बरकरार रखा है. आइए जानते हैं वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 2 महीनों में सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली 5 कंपनियों के बारे में.

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 2 महीनों का कैसा रहा निर्यात

अगर चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दो महीनों में कार निर्यात की बात करें तो इसमें भी मारुति सुजुकी सबसे आगे है. आपको बता दें कि इस दौरान कुल 39,205 यूनिट कारों का निर्यात करके मारुति सुजुकी इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. वहीं दूसरे नंबर पर ह्यूंदई है जिसने पिछले दो महीनों में कुल 27,900 यूनिट कारों का निर्यात किया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ह Honda है जिसने 13,037 यूनिट कारों का निर्यात किया है. वहीं चौथे नंबर पर फोक्सवैगन है जिसने 7,842 यूनिट कारों का निर्यात किया है. इसके अलावा पांचवें नंबर पर Nissan है जिसने 4,632 यूनिट कारों का निर्यात किया है.

यह भी पढ़े- Honda की दमदार SUV मचाएंगी ग़दर, शानदार डिजाइन के साथ इतनी हो सकती है कीमत भी

धूम मचाती रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट

वहीं अगर घरेलू बिक्री की बात करें तो मई, 2024 में कंपनी ने कुल 1,44,002 यूनिट कारों की बिक्री की. आपको बता दें कि इस दौरान कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही. मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने इस दौरान 11.80 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ कुल 19,339 यूनिट कारों की बिक्री की. वहीं बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी Dzire रही. मारुति सुजुकी Dzire ने इस दौरान कुल 16,061 यूनिट कारों की बिक्री की. वहीं बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी WagonR रही. मारुति सुजुकी WagonR ने इस दौरान कुल 14,492 यूनिट कारों की बिक्री की.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment