Big Breaking : इंदौर BM College में छात्र ने घासलेट डालकर महिला प्रिंसिपल को जलाया, हालत गंभीर

By
On:
Follow Us

इंदौर। इंदौर (Indore) के सिमरोल (Simrol) में एक बड़ा मामला सामने आया है। एक छात्र ने महिला प्रिंसिपल (female principal) को ही जला दिया। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। प्रिंसिपल की हालत गंभीर (serious condition) है। मामला सिमरोल स्थित बीएम कालेज (BM College) का है। मामले में आशुतोष नामक छात्र का नाम सामने आ रहा है। छात्र ने किसी बात को लेकर प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को जला दिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है।

प्रिंसिपल की हालत गंभीर है। उन्हें चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रिंसिपल 70-80 फीसद जली है। वहीं पूर्व छात्र भी 20 फीसद झुलसा है। पुलिस ने आरोपित छात्र को हिरासत में लिया है।
गाड़ी में बैठते ही छात्र ने पेट्रोल फेंका
बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा और छात्र के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले से विवाद चल रहा था. आज भी दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. विमुक्ता शर्मा बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में प्राचार्य हैं. आज कॉलेज की छुट्टी होने के बाद प्रिंसिपल अपनी गाड़ी में बैठकर घर जाने के लिए रवाना हो रही थीं. बस पहले से ताक में बैठा छात्र अवनीश उनकी ओर लपका और पेट्रोल उन पर फेंककर आग लगा दी. गाड़ी और पेट्रोल होने के कारण आग तेजी से भभक उठी. प्रिंसिपल आग की लपटों में घिर गयीं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. छात्र आशुतोष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment