Budget 2023 Milk Price Hike: महंगाई का झटका! Mother Dairy, सांची, अमूल के बाद पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, अब इतनी पहुंचीं कीमतें

By
On:
Follow Us

Milk Price Hike: आम बजट पेश होने के बाद लोगों को पहला झटका दूध के बढ़े दामों से लगा है। पहले अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। अब अमूल के बाद पराग कंपनी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी की ओर से बढ़ी कीमतें 5 फरवरी से लागू होंगी।

पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि एनर्जी, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और पशु आहार की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ये दाम बढ़ाये गये हैं।

आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले अमूल (Amul Milk) ने दूध की कीमतों में तीन रुपये की बढ़ोतरी की थी। अब पराग (Parag Milk) कंपनी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। पराग ने भी दूध की कीमतों में तीन रुपये की बढ़ोतरी की है। अभी तक 63 रुपये में मिलने वाला एक लीटर पराग गोल्ड अब 66 रुपये का हो गया है। इसी के साथ कंपनी के अन्य उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। यह बढ़ी हुई कीमतें 5 फरवरी 2023 से लागू होंगी। दूध के दाम अचानक बढ़ने से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, अब आधा लीटर पराग गोल्ड का दाम एक रुपये बढ़कर 32 से 33 रुपये हो गया है। वहीं आधा लीटर पराग स्टैंडर्ट 29 रुपये की जगह अब 30 रुपये में मिलेगा। वहीं पराग खुला दूध अब 50 रुपये की जगह 53 रुपये प्रतिलीटर में मिलेगा। पराग के टोंड दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आधा लीटर टोंड दूध अब 26 रुपये की जगह 27 रुपये में मिलेगा। वहीं इसका एक लीटर वाला पैक 51 रुपये की जगह अब 54 रुपये में मिलेगा। पराग की ओर से दूध के दामों में की गई बढ़ोतरी की वजह लागत का बढ़ना बताया गया है।

साल में बढ़े थे 10 और अब 10 महीने में बढ़े 12

आपको बता दें कि पिछले 10 महीनों में दूध ( Milk Price Hike ) के दाम 12 रुपये तक बढ़ चुके हैं जो कि उसकी पिछली कीमत का 23 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले दूध ( Milk Price Hike ) के दामों में इतनी बढ़ोतरी साल 2013 और 2014 में देखी गई थी जब दामों में बढ़ोतरी 8 रुपये तक हुई थी। खास बात यह है कि पिछले 8 साल में दूध ( Milk Price Hike ) के दाम 10 रुपये बढ़े थे जबकि पिछले 10 महीने में ये 12 रुपये महंगा हो गया है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment