Burhanpur Food Poisoning: जवाहर नवोदय विद्यालय में अचानक बच्चों की बिगड़ी तबीयत: सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में कराया भर्ती

By
On:
Follow Us
वाहिद अली- बुरहानपुर (MP जनक्रांति न्यूज़) : बुरहानपुर के केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय  में दो दर्जन से अधिक बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे हड़कंप मच गया, विद्यालय प्रशासन ने सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।
आशंका जताई जा रही थी कि बच्चे फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए। लेकिन जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र गौर ने इस बात से इनकार कर दिया। डॉक्टर का कहना है यह सभी बच्चे मौसमी वायरल इंफेक्शन से ग्रसित हुए हैं, जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। कुछ बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें एहतियातन पीआईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं बीमार बच्चों ने बताया कि अचानक से उनके हाथ-पैरों में झनझनाहट होने लगी। साथ ही सर्दी-खांसी के साथ उल्टियां भी हुईं।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment