इस पेड़ की खेती कुछ ही सालो में बना देंगी लखपति, जानिए

By
On:
Follow Us

क्या आप जानते हैं कि खेती करके भी मोटा पैसा कमाया जा सकता है? जी हां, अगर आप पारंपरिक खेती से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं, तो चंदन की खेती आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इसकी खेती करके आप कुछ ही सालों में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े- Krishi Yantr Anudan Yojana: सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर दे रही अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन

दुनियाभर में पसंद किया जाता है भारतीय चंदन (Duniya Bhar Mein Pasand Kiya Jata Hai Bharatiya Chandan)

भारतीय चंदन की खुशबू दुनियाभर में खूब पसंद की जाती है. इसकी लकड़ी काफी कीमती मानी जाती है और इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर सौंदर्य प्रसाधनों तक कई चीजों में किया जाता है. यही वजह है कि चंदन की लकड़ी की कीमत काफी ज्यादा होती है. पारंपारिक रूप से भारत में चंदन की खेती कर्नाटक के जंगलों में ही होती थी, लेकिन अब किसान खेतों में भी इसकी खेती करने लगे हैं.

किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है चंदन की खेती (Kisanon Ke Liye Munafे Ka Sauda Hai Chandan Ki Kheti)

gardening एक्सपर्ट मोहम्मद आलम खान का कहना है कि चंदन की दुनियाभर में डिमांड है और इसकी खेती करके किसान कुछ ही सालों में अमीर बन सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि किसान इसे पूरे खेत में लगा सकते हैं या फिर खेत की किनारों पर लगाकर बीच में दूसरी फसलें भी उगा सकते हैं. एक चंदन के पेड़ से 5 से 6 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है.

12 साल में बनें करोड़पति (12 Saal Mein Bane Karodpati)

अगर आप एक एकड़ खेत में चंदन की खेती करते हैं तो लगभग 600 पौधे लगाए जा सकते हैं. एक चंदन का पेड़ तैयार होने में करीब 12 साल का समय लगता है. वहीं, एक पेड़ से 15 से 20 किलो तक लकड़ी निकलती है, जिसे बेचकर किसान 30 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

चंदन की खेती करते समय ध्यान रखें ये बातें (Chandan Ki Kheti Karte Samay Dhyan Rakhen Ye Baatein)

चंदन की खेती करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सबसे पहले तो यह ध्यान दें कि जिस खेत में चंदन लगाना है, वहां पानी का अच्छा निकास होना चाहिए. गीली या जलभराव वाली जमीन में चंदन के पौधे नहीं लगाए जा सकते. साथ ही चंदन के पौधे लगाते समय उसके साथ एक सहारा देने वाला पौधा भी लगाना चाहिए.

चंदन के साथ लगाएं ये खास पौधा (Chandan Ke Saath Lagayen Ye Khaas Paudha)

मोहम्मद आलम खान कहते हैं कि चंदन के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए उसके 4 से 5 फीट के आसपास एक सहारा देने वाला पौधा लगाना चाहिए. इस सहारे वाले पौधे की जड़ें जब चंदन के पौधे की जड़ों से मिलती हैं, तो चंदन का पौधा तेजी से बढ़ता है.

चंदन और सहारे वाले पौधे की कीमत (Chandan Aur Sahara Wale Pauधे Ki Kimat)

gardening एक्सपर्ट मोहम्मद आलम बताते हैं कि एक चंदन के पेड़ से 15 से 20 किलो तक लकड़ी निकलती है. वहीं, इसकी पौध नर्सरी से 100 रुपये से 120 रुपये प्रति पौधा के हिसाब से खरीदी जा सकती है. इसके अलावा, साथ में लगाए जाने वाले सहारे वाले पौधे की कीमत 50 रुपये से 60 रुपये के बीच होती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment