रिपोर्ट — आयुष गुप्ता, कानपुर। हेयर–केयर बाजार में सक्रिय लोकप्रिय ब्रांड चिक ने अपना नया टीवी कैंपेन लॉन्च कर दिया है, जिसमें टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी नजर आ रही हैं। कंपनी इस नए विज्ञापन के माध्यम से उपभोक्ताओं की वास्तविक जरूरतों—खासकर “कम समय में आसान हेयर कलरिंग”—को केंद्र में रखकर संदेश दे रही है।
कंपनी द्वारा जारी 30 सेकेंड का टीवीसी एक हल्की-फुल्की सामाजिक स्थिति को दर्शाता है, जहां अचानक बने किसी प्लान में शामिल होने से लोग इसलिए हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ग्रे बालों को रंगने में काफी समय लगेगा। इसी स्थिति को आधार बनाकर विज्ञापन में तेज़ असर वाले चिक हेयर कलर की उपयोगिता दिखाई गई है।
विज्ञापन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हिंदी भाषा में प्रसारित होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इसका रिलीज किया जा चुका है।
टीवीसी में बताया गया है कि चिक का यह हेयर कलर सिंगल-यूज़ पैक में उपलब्ध है, जिसे कम समय में आसानी से उपयोग किया जा सकता है। ब्रांड ने इसमें आंवला और भृंगराज जैसे पारंपरिक तत्वों को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया है, जो भारतीय हेयर केयर में वर्षों से भरोसेमंद माने जाते हैं।
#Chik #ShwetaTiwari #HairColor #NewTVC #BeautyNews #AdCampaign #KanpurNews #MPJankrantiNews #EntertainmentUpdates

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।






