भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की धूम है. महिंद्रा XUV 3XO की एंट्री के बाद से इस सेगमेंट में कॉम्पैटीशन और भी तगड़ा हो गया है. हर कंपनी अपने मॉडल के लिए अलग-अलग माइलेज का दावा करती है. मगर ARAI द्वारा बताई गई माइलेज और असल माइलेज में काफी अंतर होता है. आज हम आपको बता रहे हैं, इस सेगमेंट की प्रमुख कारों की असल दुनिया में मिलने वाली माइलेज के बारे में.
- महिंद्रा XUV 3XO
महिंद्रा की नई XUV 3XO पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में आती है. हम यहां 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion TGDi पेट्रोल इंजन की बात कर रहे हैं, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसकी पावर 128bhp और 250Nm है. ARAI के अनुसार इसकी माइलेज 18.2kmpl है, लेकिन असल में सिटी में इसे 9.61kmpl और हाईवे पर 18.08kmpl की माइलेज मिली. इस तरह इसकी औसत माइलेज 13.85kmpl रहती है. - हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर वाला हाई-टेक डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क देता है. यह 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो के साथ आता है. ARAI के अनुसार इसकी माइलेज 18.3kmpl है, लेकिन असल में सिटी में इसे 12.58kmpl और हाईवे पर 18.8kmpl की माइलेज मिली. इस तरह इसकी औसत माइलेज 15.70kmpl रहती है. - मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 102bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह शानदार 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. ARAI के अनुसार इसकी माइलेज 19.89kmpl है, लेकिन असल में सिटी में इसे 13.1kmpl और हाईवे पर 18.63kmpl की माइलेज मिली. इस तरह इसकी औसत माइलेज 15.87kmpl रहती है. - टाटा नेक्सॉन
टाटा मोटर्स की नेक्सॉन इस सेगमेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क देता है. ARAI के अनुसार इसकी माइलेज 17.44kmpl है, लेकिन असल में सिटी में इसे 9.1kmpl और हाईवे पर 16.6kmpl की माइलेज मिली. इस तरह इसकी औसत माइलेज 12.85kmpl रहती है. - किया सॉनेट
किया सॉनेट को इस साल कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं. अब इसमें ADAS और कई अन्य नए फीचर्स भी दिए गए हैं. वेन्यू की तरह, इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क देता है. ARAI के अनुसार इसकी माइलेज 19.2kmpl है,