17 जून 2025 को बोरावा में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान शिविर आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी होगी। अरुण यादव, सचिन यादव सहित कई नेता रहेंगे मौजूद।

By
Last updated:
Follow Us

बोरावा में मंगलवार को कांग्रेस का मंथन, जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से होगी रायशुमारी
प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में होगा संगठन सृजन अभियान का आयोजन

कसरावद, 16 जून 2025 — कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन सृजन अभियान के तहत 17 जून 2025 मंगलवार को ग्राम बोरावा (बीएड कॉलेज के पास) एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ज़िलाध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जाएगी।

इस अहम बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पर्यवेक्षक अभिषेक दत्त, प्रदेश प्रभारी सज्जन वर्मा, रचना जैन, जयसिंह ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और कसरावद विधायक सचिन यादव भाग लेंगे। ये नेता कार्यकर्ताओं से चर्चा कर संगठन की मजबूती, नेतृत्व चयन और आगामी रणनीतियों पर विचार साझा करेंगे।

बैठक मंगलवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें कसरावद विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शिविर में समय पर उपस्थित हों और संगठन निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

balkrishna yadav

Balkrishna Yadav is a freelance journalist with extensive experience in covering regional and national news. Passionate about grassroots reporting, he focuses on stories that connect with local communities and address real issues. As a contributor to MP Jankranti News, he brings insightful coverage, timely updates, and a deep understanding of the state’s social and political landscape. His dedication lies in delivering accurate, impactful news that resonates with readers.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment