Hyundai की इस SUV की धूम, झन्नाट फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन भी जबरदस्त, देखिए

By
On:
Follow Us

भारतीय कार बाजार में हुंडई मोटर इंडिया का जलवा! देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई खासकर SUV सेगमेंट में धमाल मचा रही है. हुंडई के लिए जहां क्रेटा (Creta) सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है, वहीं वेन्यू (Venue), ट्यूसॉन (Tucson) और अ Alcazar भी शानदार सेल्स के साथ आगे बढ़ रही हैं. इन मॉडल्स की बदौलत कंपनी ने साल 2024 की पहली छमाही में घरेलू बिक्री में 4.65% की वृद्धि दर्ज की है. ये आंकड़ा 309,772 यूनिट्स का है. कंपनी की इस बिक्री में हुंडई क्रेटा ने अहम भूमिका निभाई है. कंपनी का कहना है कि 2024 की पहली छमाही में SUV सेगमेंट में घरेलू बिक्री में 91,348 यूनिट्स का योगदान रहा, यानी कुल बिक्री का 66%.

यह भी पढ़े- थोड़ी सी जगह में करे मुर्गी की इस नस्ल का पालन, देंगी छप्परफाड़ कमाई, देती है एक साल में लगभग 120 से 140 तक अंडे, जानिए

हुंडई क्रेटा: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Price, Features and Specifications)

हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है. इसमें हुंडई क्रेटा एन लाइन (N Line) वर्जन भी शामिल है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), किया सेल्टोस (Kia Seltos), टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइ (Toyota Urban Cruiser Hyder), होंडा हृयूवर (Honda Elevate), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq), फोक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) और एमजी एस्टर (MG Astor) से है.

नई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर MPI पेट्रोल (115PS और 144Nm), 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल (160PS और 253Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल (116PS और 250Nm) इंजन शामिल हैं. MPI यूनिट को 6-स्पीड MT या IVT ऑटोमैटिक, टर्बो GDi यूनिट को 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और CRDi यूनिट को 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा गया है. मार्च 2024 में लॉन्च हुई क्रेटा एन लाइन 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन (160PS और 253Nm) के साथ 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT ऑप्शन के साथ आती है.

हुंडई क्रेटा की पिछले 5 महीनों की बिक्री (Creta Sales in Last 5 Months)

पिछले 5 महीनों की बात करें तो हुंडई क्रेटा की जनवरी में 13,212 यूनिट, फरवरी में 15,276 यूनिट, मार्च में 16,458 यूनिट, अप्रैल में 15,447 यूनिट और मई में 14,662 यूनिट बिकीं. इस तरह से इन 5 महीनों में कुल 75,055 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं इसकी मासिक औसत बिक्री 15,011 यूनिट रही.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment