देवरी (सागर) | रिपोर्ट– सोनू प्रजापति, MP जनक्रांति न्यूज़
निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर सागर के निर्देश पर एसडीएम देवरी श्री मुनौवर खांन ने विधानसभा क्षेत्र 038 देवरी के 35 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
यह नोटिस उन बीएलओ को जारी किया गया है जिन्होंने
• निर्धारित समय सीमा में SIR संबंधी कार्य पूरा नहीं किया,
• या उनके कार्य में गंभीर त्रुटियाँ और लापरवाही पाई गई।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसका सीधा प्रभाव आने वाले चुनावों और मतदान प्रक्रिया पर पड़ता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की देरी, लापरवाही या अपूर्ण कार्य को गंभीर चूक माना जाएगा।
एसडीएम देवरी ने निर्देश दिए हैं कि सभी 35 बीएलओ निर्धारित समय सीमा में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही बीएलओ को यह भी निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में
• लंबित SIR कार्य,
• मतदाता सूची में नाम जोड़ने,
• त्रुटि सुधार,
• मृत्यु/स्थानांतरण प्रविष्टियों का सत्यापन
जैसे सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ, समयबद्ध और पूर्ण पारदर्शिता में पूरा किया जाए।
प्रशासन की इस सख्ती से निर्वाचन संबंधी कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह स्पष्ट संदेश भी दिया गया है कि “मतदाता सूची पुनरीक्षण में किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।”
#Sagar #Deori #BLO #ElectionCommission #SIR #MPNews #MPJankrantiNews

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।






