रिपोर्ट — भालचंद्र तिवारी, देवास
देवास। अंतरराष्ट्रीय जुझित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और मध्यप्रदेश जुझित्सु संघ के उपाध्यक्ष एवं भाजयुमो महामंत्री प्रीतम सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने प्रीतम सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं कोच विजेंद्र खरसोदिया को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रोहिणी कलम ने बीते माह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था, जिसके कारण प्रारंभिक जांच मुश्किल हो गई थी। बाद में पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि रोहिणी की अधिकांश बातचीत कोच विजेंद्र और प्रीतम सिंह से ही होती थी। परिवार ने भी दोनों पर लगातार दबाव बनाने और उसकी निजी जिंदगी में अनावश्यक हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।
रोहिणी की बहन रोशनी कलम ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि दोनों आरोपियों ने रोहिणी को मानसिक रूप से बेहद परेशान किया, जिससे वह तनाव में थी।
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि शुरुआती जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों द्वारा रोहिणी को परेशान किए जाने की पुष्टि हुई है। एक आरोपी को जेल भेजा गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
#Dewas #RohiniKalam #SuicideCase #Jujitsu #MPNews #CrimeNews #MPJankrantiNews

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।






