200MP कैमरा क्वालिटी वाले इस स्मार्टफोन के आगे फेल है DSLR का कैमरा, फीचर्स देख हर कोई बोलेगा ‘यही तो चाहिए था’

By
On:
Follow Us

विवो (Vivo) अपनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज – विवो एक्स200 (Vivo X200) को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो फोन – विवो एक्स200 और एक्स200 प्रो (Vivo X200 and X200 Pro) शामिल होंगे। ये दोनों फोन इस साल अक्टूबर में लॉन्च किए जाएंगे। इस सीरीज का टॉप-एंड वेरिएंट विवो एक्स200 अल्ट्रा (Vivo X200 Ultra) होगा, जो 2025 के मध्य में आ सकता है।

Also Read – Sariya Cement Rate: आसमान की उचाई से औंधे मुँह गिरे सरिया सीमेंट के भाव, देखिए क्या है भाव

हालांकि डिवाइस लॉन्च होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इस बीच एक लीक ने यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) की वीबो पोस्ट के मुताबिक, कंपनी अपने फोन की इस नई सीरीज में दमदार पेरिस्कोप कैमरा देने जा रही है।

200MP कैमरा क्वालिटी वाले इस स्मार्टफोन के आगे फेल है DSLR का कैमरा, फीचर्स देख हर कोई बोलेगा ‘यही तो चाहिए था’

लीक के मुताबिक, 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हो सकता है प्रो वेरिएंट

लीक के अनुसार, एक्स200 सीरीज के प्रो वेरिएंट में कंपनी 1/1.4 इंच के साइज वाला 200 मेगापिक्सल सेंसर देने जा रही है। यह f/2.67 एपर्चर और 85mm फोकल लेंथ के साथ आएगा। यह वही Samsung S5KHP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जो कंपनी मौजूदा विवो एक्स100 अल्ट्रा में दे रही है। अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि विवो इस कैमरे को प्रो वेरिएंट में देगी या फिर इसे एक्स200 अल्ट्रा में देखा जाएगा।

120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं फोन

फीचर्स की बात करें, तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का आने वाला एक्स200 स्मार्टफोन 6.4-इंच या 6.5-इंच OLED पैनल के साथ आ सकता है। वहीं, एक्स200 प्रो में कंपनी चारों तरफ माइक्रो कर्वचर के साथ बड़ा OLED डिस्प्ले दे सकती है। एक्स200 की तरह प्रो वेरिएंट में दिया जाने वाला डिस्प्ले भी 1.5K रेजोल्यूशन वाला होगा। दोनों ही फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इन फोन्स में Dimensity 9400 चिपसेट दे सकती है। जहां तक विवो एक्स200 अल्ट्रा की बात है, तो यह फोन 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले पेश करेगा। यह OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट दे सकती है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment