एकेन बाबू के हिंदी लॉन्च से पहले सुम्बुल तौकीर खान, श्रेनु पारिख और करुणा पांडे ने फैन्स को दिखाई हटके जासूसी दुनिया की झलक

By
On:
Follow Us

मुंबई | रिपोर्ट : आयुष गुप्ता सोनी सब पर 24 नवंबर से शुरू होने जा रही लोकप्रिय बंगाली सीरीज़ ‘एकेन बाबू’ के हिंदी डब्ड वर्ज़न से पहले फैन्स में उत्सुकता चरम पर है। इसी उत्साह को देखते हुए प्रसिद्ध टीवी कलाकार — सुम्बुल तौकीर खान, करुणा पांडे और श्रेनु पारिख ने दर्शकों को एकेन बाबू की क्वर्की, हटके और देसी जासूसी दुनिया की एक खास झलक दिखाई।

इस अवसर पर चैनल ने एक स्पेशल “एकेन बाबू टूलकिट लॉन्च” आयोजित किया, जिसमें कलाकारों ने शो की यूनिक डिटेक्टिव यूनिवर्स के मजेदार और दिलचस्प पहलुओं को साझा किया। अपने पर्सनल रिएक्शंस देते हुए इन कलाकारों ने बताया कि एकेन बाबू कोई टिपिकल शरलॉक या सुपर-जीनियस डिटेक्टिव नहीं, बल्कि एक बेहद प्यारा, अनोखा, साधारण इंसान है —
वह आदमी जो चाय और झालमुड़ी के साथ बैठकर भी केस सुलझा सकता है।

Also Read: चिक ने श्वेता तिवारी के साथ नया टीवी कैंपेन लॉन्च किया – जानिए क्या खास है विज्ञापन में

श्रेनु पारिख ने जताई खास प्रतिक्रिया

सोनी सब के शो गणेश कार्तिकेय में देवी पार्वती का किरदार निभा रही श्रेनु पारिख ने कहा कि एकेन बाबू की सादगी, सरल भाषा और हल्के-फुल्के ह्यूमर में ही उनकी असली खूबसूरती छिपी है। उन्होंने कहा —
“एकेन बाबू ऐसा किरदार है जो बिना जताए, बिना शोर किए अपनी बुद्धिमानी से केस हल कर लेता है। उसकी यथार्थवादी अप्रोच दर्शकों से तुरंत कनेक्ट करती है।”

सुम्बुल और करुणा ने भी दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

सुम्बुल तौकीर खान और करुणा पांडे ने भी शो को एक ताज़ा, हल्का-फुल्का और मनोरंजक जासूसी अनुभव बताया। दोनों ने फैन्स को आश्वस्त किया कि हिंदी वर्ज़न में भी वो वही गर्मजोशी, हास्य और रोचक रहस्य देख पाएंगे, जिसने एकेन बाबू को बंगाल में सुपरहिट बनाया।

एकेन बाबू अब हिंदी दर्शकों के लिए भी अपनी डायरी, अपनी देसी स्टाइल और अपने अटपटे लेकिन स्मार्ट अंदाज़ के साथ केस सुलझाते दिखाई देंगे।

#EkenBabu #SonySAB #SumbulTouqeer #ShrenuParikh #KarunaPandey #HindiDub #TVNews #Entertainment #MPJankrantiNews

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment