आज 11 अगस्त रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 61 फसलों की फोर्टिफाइड, अधिक उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल 109 किस्में जारी कर दिया है, बता दे की 61 फसलों की 109 किस्मों में खेत में उगाई जाने वाली 34 फसलें और 27 बागवानी फसलें हैं। खेतों में उगाई जाने वाली फसलों में बाजरा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और अन्य फसलें शामिल हैं। यह सभी किस्में जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त हैं. यानी इन किस्मों के जरिए उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी। आइये जानते है इसके बारे में…
इन फसलों की नई किस्मे लॉन्च
बता दे की 61 फसलों की 109 किस्में जारी की जा रही हैं, जिनमें खेती और बागवानी दोनों तरह की फसलें शामिल हैं। यह विविधता भारत की विविध जलवायु और मिट्टी की स्थितियों के अनुकूल है। इसमें मोटे अनाज, चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, रेशा आदि शामिल हैं। मोटे अनाजों पर विशेष ध्यान देना स्वास्थ्य और पोषण के लिहाज से महत्वपूर्ण है। फलों, सब्जियों, बागान फसलों आदि की विभिन्न किस्में शामिल हैं। यह किसानों की आय बढ़ाने और देश को पोषण सुरक्षा प्रदान करने में मदद करेगा। नई किस्में अधिक उत्पादक होती हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ सकती है। ये किस्में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को सहन करने में सक्षम होती हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उठाये गए इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए अवसर प्राप्त होंगे. उच्च उपज वाली 109 किस्मों को जारी करने का यह कदम इस दिशा में एक और कदम है.