Car Tips: गर्मी बहुत तेजी से बढ़ रही है और गाड़ी चलाते समय एसी चालू करने से बचने के लिए कई लोग खिड़की खोलकर चलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाड़ी खड़ी करके एसी चलाने से कितना ईंधन खर्च होता है? आइए, इस लेख में विस्तार से जानते हैं.
यह भी पढ़े- मार्केट में तहलका मचाने जल्द आने वाली है Mahindra Thar 5-Door से लेकर Tata Curvv तक धांसू SUVs, देखे
Table of Contents
गाड़ी खड़ी कर एसी चलाने से फायदा या नुकसान? (Gaadi Khadi Kar AC Chalaane Se Fayda Ya Nuksan?)
कई बार बिजली कटौती होने पर आपने देखा होगा कि लोग गाड़ी खड़ी करके उसका AC चलाकर आराम फरमाते हैं. गाड़ी में बैठकर एसी चलाना वाकई अच्छा लगता है, लेकिन यह आदत आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. गाड़ी खड़ी करके लगातार दो घंटे से ज्यादा समय तक एसी चलाने से गाड़ी के इंजन में कुछ परेशानी आ सकती है. हालांकि, अगर आपने अपनी गाड़ी की सर्विसिंग हाल ही में करवाई है, तो इंजन को कोई नुकसान नहीं होगा.
AC चलाने में कितना ईंधन खर्च होता है? (AC Chalaane Mein Kitna Eंधन Kharcha होता है?)
अगर आप सोचते हैं कि गाड़ी खड़ी करके एसी चलाने पर ईंधन खर्च नहीं होगा, तो आप गलत सोच रहे हैं. गाड़ी खड़ी करने के बाद भी एसी चलाने से लगभग एक घंटे में एक लीटर ईंधन खर्च हो जाता है. यह जांच 1.2 लीटर और 1.5 लीटर इंजन वाली कारों पर की गई है.
खर्च का आंकलन (Kharch Ka Aankalan)
अगर आप गाड़ी खड़ी करके एसी चलाते हैं, तो एक घंटे में लगभग एक लीटर ईंधन खर्च होगा. पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर शहर में अलग-अलग होती हैं. इसलिए, माना जाता है कि एक घंटे एसी चलाने पर लगभग 100 रुपये तक का खर्च आ सकता है.
याद रखें कि गाड़ी चलाते समय एसी इस्तेमाल करने से कम ईंधन खर्च होता है. गाड़ी चलने पर इंजन पहले से ही गर्म होता है, जिससे एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है. वहीं, गाड़ी खड़ी करते समय इंजन को एसी को चलाने के लिए ज्यादा ईंधन जलाना पड़ता है.
इसलिए, जब भी संभव हो खिड़कियां खोलकर गाड़ी चलाएं या फिर गाड़ी को किसी छायादार जगह में खड़ी करें. तभी आप गर्मी से बचने के साथ-साथ ईंधन की बचत भी कर सकते हैं.