Gaon Ki Beti Yojana: सरकार ने देशभर के सभी नागरिकों के अनेक तरह की नई-नई योजना शुरू की है। उसी प्रकार से मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए गाँव की बेटी योजना की शुरुआत की है। लेकिन अब इस योजना का नाम बदलकर प्रतिभा किरण योजना रख दिया गया है।
यह भी पढ़े- Safai karmchari vacancy: ऐसे करे सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन, 24956 पदो पर निकली है भर्ती
इस योजना से लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाके की लड़कियों को छात्रवृत्ति दी जायगी। ताकि बेटियां आत्मनिर्भर बन सकें और भविष्य में आगे बढ़ने की उड़ान भर सके। तो आइये जानते है गाँव की बेटी योजना की पूरी जानकारी के बारे में.
गाँव की बेटी योजना का उदेश्य
राज्य सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि हर बेटी शिक्षित बनकर आत्मनिर्भर जीवन यापन करें। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की प्रत्येक लड़की जिसने कक्षा 12वी प्रथम श्रेणी से प्राप्त की है वह सभी बेटियों को 750 रुपए प्रति माह के हिसाब से 10 महीने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके आलावा गरीब परिवार की जो भी बेटी पढ़ना चाहती है उसे निशुल्क शिक्षा दी जाती है। ग्रामीण विकास के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत बेटियां समाज की नकारात्मक विचारों में भी बदलाव कर सकती है।
गाँव की बेटी योजना के लाभ
गॉव की बेटी योजना के तहत गांव के विद्यालय में पढ़ रही बेटियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत लाने वाली बेटियों को 10 महीने तक प्रतिमाह 500 की राशि दी जा रही है। इसके आलावा किसी विश्वद्यालय से इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढाई कर रहे छात्राओं को 750 रुपए प्रतिमाह के प्रदान किये जा रहे है। यह राशि सीधे छात्राओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को गॉव की बेटी योजना में आवेदन कराना होता है। जिसके तहत बेटियां इस योजना के लाभ के पात्र है।
यह भी पढ़े- Gujarat Police Bharti: 12 वी पास के लिए गुजरात पुलिस के बम्पर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन
गाँव की बेटी योजना में पात्रता
- आवेदन करने वाली छात्रा के पास मध्यप्रदेश का स्थायी निवास होना चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- छात्रा को गांव के विद्यालय से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।
- इसके आलावा छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2,00,000 रूपये से कम होनी चाहिए।
- छात्रा के परिवार में किसी को भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए|
- ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने का गांव की बेटी का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
गाँव की बेटी योजना में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड।
- स्थानीय निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- 10th का मार्कशीट।
- 12th कामार्कशीट।
- बैंक पासबुक।
- पासपोर्ट साइजफोटो।
- जाति प्रमाणपत्र।
- समग्र आईडी।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी।
गाँव की बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले की वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद अगर आप नए यूजर है तो पंजीकरण करें और लॉगिन करें।
- इसके बाद आपके सामने उनके आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
- अब आपको गांव की बेटी योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद योजना में आवेदन करने का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी भरकर अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- साथ में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह से आप गांव की बेटी योजना में ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है।