गर्मिया शुरू हो गई है और अब समय आ गया है कूलर, पंखे और AC शुरू करने का, ऐसे में अगर आप भी एयरकंडिशनर लेने का सोच रहे है तो यहाँ आपके लिए बेहद खास जानकारी लाये है, बता दे की अगर आपके पास इसे लगाने की जगह नहीं है तो इसे कहीं भी रखकर चलाया जा सकता है. तो आइये जानते है इसके बारे में..
यह भी पढ़े- Oppo Vivo पर भारी पड़ रहा Realme का दमदार स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे के साथ इतनी है कीमत
पोर्टेबल AC का नाम
यह पोर्टेबल AC Blue Star 1 Ton Portable AC के नाम से आता है, वही इसका डिजाइन पोर्टेबल और स्टाइलिश नजर आता है. बता दे की इस एसी में कई मोड्स में मिलते हैं, जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. यह देखने में कूलर के सामान ही दीखता है.
यह भी पढ़े- Oneplus छोड़ो Realme का दमदार स्मार्टफोन है तगड़े कैमरे के साथ शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस, देखे कीमत
Blue Star 1 Ton Portable AC की इतनी है कीमत
Blue Star 1 Ton Portable AC के कीमत की बात करे तो इसकी प्राइज 39,000 रुपये है, इसे ई कॉमर्स वेबसाईट अमेज़ॉन से भी ख़रीदा जा सकता है. वही इन ई कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी कीमतों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.