इस फल्ली की खेती से होंगी बम्पर कमाई, इसकी उन्नत किस्मे देंगी अच्छी पैदावार, जानिए इसकी खेती के बारे में

By
On:
Follow Us

ग्वार की फरवरी में करे खेती, इसकी खेती से होंगी अच्छी कमाई, जानिए खेती के बारे में. हमारा देश कृषि प्रधान देश है और इसमें लगभग लगभग सभी तरह की फसले उगाई जाती है. किसान कोई नई फसल की बुआई की तैयारी करेंगे। तो ऐसे में किसान ग्वार की खेती से अच्छी कमाई कर सकते है. तो आइये जानते है इसकी खेती के बारे में..

यह भी पढ़े- Krishi Yantra Anudan Yojana: ड्रोन खरीदने मिलेंगा 5 लाख रु अधिकतम अनुदान, कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कहा करे आवेदन, जानिए

Table of Contents

ग्वार की खेती के बारे में

ग्वार की खेती के बारे में बात करे तो इसकी खेती सभी तरह की भूमि पर की जा सकती है. इसकी फसल की बुवाई फरवरी मार्च में की जाती है. इसकी खेती के लिए बीजो को कतार विधि से लगाया जाता है. प्रत्येक बीज की दुरी 30 सेंटीमीटर मिनिमम होनी चाहिए, इसकी खेती के लिए समय समय पर सिचाई, उर्वरक, कीटनाशक और निदाई-गुड़ाई की जरुरत होती है.

ग्वार की उन्नत किस्मे

ग्वार की उन्नत किस्मो की अगर हम बात करे तो पूसा सदाबहार, पूसा नवबहार और पूसा मौसमी है इसकी फसल 50 से 60 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. वही इसकी एक हेक्टेयर में 140 से 150 क्विंटल तक फली उत्पादन हो सकता है.

यह भी पढ़े- 10 से ज्यादा मजदूरों का काम करता है यह यंत्र, एक एकड़ का खर्चा भी बस 150 रुपए, सरकार भी देंगी 75 हजार रुपए तक की सब्सिडी

ग्वार की खेती से कमाई

ग्वार की खेती से कमाई की अगर हम बात करे तो इसका बाजार भाव 30 रु किलो रहता है. सब ठीक रहा तो आपको इसकी खेती से लाखो रु की कमाई की जा सकती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment