Goat Farming Lone: बकरी पालन के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन दे रही सरकार, यहाँ करे आवेदन

By
On:
Follow Us

Goat Farming Lone: बकरी पालन, जिसे बकरी पशुपालन भी कहा जाता है, भारत में एक महत्वपूर्ण कृषि गतिविधि है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर गरीब और सीमांत किसानों के लिए। बकरी पालन कम लागत वाला व्यवसाय है, कम जगह और कम देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसे में सरकार भी इस व्यवसाय को करने के लिए लोन देती है. जिससे की इसकी मदद से बकरी पालन का वयवसाय किया जा सके. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- OSSC CGL Recruitment: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने CGL के 586 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

बकरी पालन के लिए मिल सकता है इतना लोन

किसानो के लिए राज्य और केंद्र सरकार तरह तरह की योजनाए लाते रहती है, ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारें इन्हें कृषि कार्यों के तहत सब्सिडी व लोन की सुविधा देती आ रही हैं. तो किसानों को बकरी पालन के लिए 1 लाख रु से 25 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दे रही है.

बकरी पालन लोन के लिए पात्रता

  1. आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच की होनी चाहिए.
  2. आवेदक के पास पास 0.25 एकड़ जमीन होना चाहिए.
  3. जहां आप बकरी पालन के लिए फार्म खोलना चाहते हैं तो वहां का स्थानीय निवासी होना जरुरी है.
  4. आपको 20 बकरी और 1 बकरा के समीकरण के साथ चलना होगा बकरी पालन के लिए.

बकरी पालन लोन के लिए आव्शयक दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. जमींन के दस्तावेज
  4. बैंक पासबूक
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. अनुभव प्रमाण पत्र
  7. आयकर रिटर्न
  8. फोटो

यह भी पढ़े- soyabin varayti: मटर जैसे मोटे दाने देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी! जानिए इस सोयाबीन की वैरायटी के बारे में…

बकरी पालन लोन कहा से ले

बकरी पालन लोन लेने के लिए आपको पहले सारे दस्तावेजों से पशुपालक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक, नागरिक बैंक, ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी कृषि आदि से लोन ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित विभाग या बैंक से संपर्क कर सकते है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment