हीरो की खास बाइक Hero Centennial सिर्फ 100 लोगों के लिए, नीलामी में होगी बिक्री, जानिए

By
On:
Follow Us

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने संस्थापक ब्रिजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती के मौके पर एक खास बाइक Hero Centennial लॉन्च की है. ये बाइक कार्बन फाइबर से बनी है और इसकी सिर्फ 100 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी. हालांकि, आम लोगों के लिए ये बाइक नहीं बिकेगी. कंपनी इसे सिर्फ अपने चुनिंदा लोगों – कर्मचारियों, स्टेकहोल्डर्स, बिजनेस पार्टनर्स और एसोसिएट्स को ही नीलामी के जरिए बेचेगी.

यह भी पढ़े- रॉयल एनफील्ड ने जून में बेचीं 73,141 बाइक्स, Classic 350 और Bullet 350 का बोलबाला

दरअसल, जनवरी में हुए हीरो वर्ल्ड इवेंट में इस बाइक को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया गया था. उस वक्त कंपनी ने अपनी दो नई मॉडल्स Xtreme 125R और हार्ले डेविडसन से प्रेरित Mavrick 440 को भी लॉन्च किया था.

कौन खरीद पाएगा ये खास बाइक?

हीरो मोटोकॉर्प ने ये खास बाइक अपने संस्थापक ब्रिजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती मनाने के लिए लॉन्च की है. कंपनी का कहना है कि ये बाइक सिर्फ उन्हीं लोगों को बेची जाएगी जो कंपनी के कर्मचारी, एसोसिएट्स, बिजनेस पार्टनर्स या स्टेकहोल्डर्स हैं. यानी, आम आदमी जो इन तयशुदा दायरे में नहीं आते वो इसे खरीद नहीं पाएंगे. हीरो इस खास बाइक की डिलीवरी सितंबर के महीने में शुरू कर देगी. गौर करने वाली बात ये है कि इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट्स ही बनाई और बेची जाएंगी.

कैसी है Hero Centennial बाइक?

आपको बता दें कि ये बाइक कंपनी के मशहूर मॉडल Hero Karizma XMR के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें कार्बन फाइबर बॉडी वर्क दिया गया है. साथ ही सिंगल सीट के साथ कुछ नए कंपोनेंट्स और फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसमें एडजस्टेबल सस्पेंशन और अक्रापोविक का कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट मफलर लगा है. इन बदलावों के बाद बाइक का वजन कम हो गया है. Hero Centennial, Karizma XMR से 5 किलो हल्की है और इसका कुल वजन 158 किलो है. कंपनी ने इसमें MRF के टायर्स लगाए हैं.

क्या है कीमत?

चूंकि हीरो मोटोकॉर्प ने ये खास बाइक चुनिंदा लोगों के लिए लॉन्च की है, इसलिए इसकी कोई कीमत तय नहीं की गई है. ये एक कलेक्टर एडिशन बाइक है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प ने स्पेशल एडिशन के तौर पर पेश किया है. फिलहाल कंपनी ने इसे आम बाजार में बेचने की कोई योजना साझा नहीं की है.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment