TCS में भारी छंटनी! 12,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, कंपनी ने शुरू की तैयारी

By
Last updated:
Follow Us

नई दिल्ली।
देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 2025 की शुरुआत में बड़ी छंटनी (Layoff) का संकेत दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब वैश्विक मंदी और ऑटोमेशन के चलते आईटी सेक्टर में नौकरी के अवसर घटते जा रहे हैं।


यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में निकली 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 11 अगस्त तक करें अप्लाई, जानें सारी डिटेल्स

📌 क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी के आंतरिक सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, TCS अपने नॉन-परफॉर्मिंग और कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड स्टाफ को प्राथमिकता पर हटाने की योजना बना रही है।

👉 छंटनी का पहला फेज जुलाई-अगस्त में शुरू हो सकता है
👉 मुख्य रूप से अमेरिका, यूरोप और भारत के ऑपरेशन्स प्रभावित होंगे
👉 कंपनी अपने ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने और AI/Automation में निवेश बढ़ाने की योजना बना रही है


⚠️ कर्मचारियों में चिंता का माहौल

इस खबर के बाद कर्मचारियों में चिंता का माहौल है, खासकर वे लोग जो प्रोजेक्ट्स में ऑन-बेंच हैं या जिनकी परफॉर्मेंस एवैल्यूएशन कमजोर रही है।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Some Useful Important Links Check Official Notification

लेटेस्ट सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए हमारे Telegram और WhatsApp चैनल से जुड़ें!

MPESB Official Website: esb.mp.gov.in

MP Jankranti News Website: www.mpjankrantinews.in

Follow MP Jankranti News: Twitter | Facebook | Instagram

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment