Hyundai की डिमांडिंग Creta को पछाड़ देने आ रही शानदार SUV, बेस्ट लुक के साथ मिलेंगे जबरे फीचर्स

By
On:
Follow Us

Automobile News: भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है. क्रेटा का मुकाबला बाजार में किया सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) जैसी एसयूवी से है.

यह भी पढ़े :- बजनदारों की रौनक बढ़ाने आयी न्यू लुक Royal Enfield Bobber 350, झक्कास लुक के साथ मिलेगा जब्बर लुक

हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होने के साथ-साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी भी है. हुंडई क्रेटा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी 2024 में इसके फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्च के बाद अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं. अब आने वाले दिनों में हुंडई को चुनौती देने के लिए भारतीय बाजार में 4 नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है. आइए इन 4 अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

  1. टाटा कर्व (Tata Curvv)

भारतीय बाजार में टाटा कर्व (Tata Curvv) सबसे ज्यादा awaited एसयूवी में से एक है. आने वाली टाटा कर्व को आईसीई इंजन के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च किया जाएगा. अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ही एक नया 1.5 लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा कार के इंटीरियर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन, सुरक्षा के लिए एडीएएस टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है.

  1. सिट्रोएन बासाल्ट (Citroen Basalt)

फ्रेंच दिग्गज कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे ‘बासाल्ट’ (Basalt) नाम दिया गया है. आने वाली यह एसयूवी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) पर बेस्ड होगी. अपकमिंग एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाली एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच होगी.

  1. न्यू-जेन रेनो डस्टर (New-Gen Renault Duster)

भारतीय ग्राहकों के बीच रेनो डस्टर (Renault Duster) एक जाना माना नाम है. कंपनी साल 2025 में कई अपडेट के साथ रेनो डस्टर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अपकमिंग एसयूवी में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाली एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये होगी.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment