IB Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आईबी के तहत ACIO, JIO, SA और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।उम्मीदवार MHA की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में…
इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती पदों की संख्या (Number of posts recruited in Intelligence Bureau)
सरकारी नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको बता दे की इंटेलिजेंस ब्यूरो में 660 पदों पर भर्ती निकली है इसमें ACIO, JIO, SA और भी अन्य पद शामिल है जिसके लिए वैकेंसी निकली है,
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (Last date of application for Intelligence Bureau Recruitment)
इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए निकली भर्ती की अंतिम तिथि की अगर हम बात करे तो इसमें आवेदन की शरू होने की तिथि 30 मार्च 2024 है, और इसकी अंतिम तिथि 3 मई 2024 है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो के आवेदन के लिए शुल्क और वेतन (Fees and Salary for Intelligence Bureau Application)
इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए निकली भर्ती के लिए फीस की अगर बात करे तो यह नि शुल्क है. और इसके लिए अधिकतकम आयु सीमा 56 साल है. वही वेतन की अगर हम बात करे तो यह 47,600 से 1,51,100 रुपए प्रतिमाह होंगा। इसके लिए पहले टाइपिंग टेस्ट इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन देना होंगा।
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती में पदों के नाम, संख्या और योग्यता (Names, numbers and qualifications of posts in Intelligence Bureau Recruitment)
पदनाम | पदों की संख्या | एजुकेशनल क्वालिफिकेशन |
ACIO-I/Exe | 80 पद | बैचलर डिग्री, सुरक्षा या ख़ुफिया कार्य में दो साल का अनुभव। |
ACIO-II/Exe | 136 पद | बैचलर डिग्री, सुरक्षा या ख़ुफिया कार्य में दो साल का अनुभव। |
JIO-I/Exe | 120 पद | 10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस |
JIO-II/Exe | 170 पद | 10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस |
JIO-II/Tech | 8 पद | संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/बैचलर डिग्री |
एसए/एक्सई | 100 पद | 10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस |
एसीआईओ-II/सिविल वर्क | 3 पद | बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर की डिग्री। |
JIO-I/MT | 22 पद | 10वीं के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, 1 साल का ड्राइविंग अनुभव। |
हलवाई-सह-कुक | 10 पद | 10वीं पास के साथ कैटरिंग डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, सरकारी विभाग या उपक्रम में 2 साल का अनुभव |
केयरटेकर | 5 पद | |
पीए | 5 पद | 2वीं पास होना जरूरी है। लेवल 4 -10 साल का अनुभव |
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर | 1 पद |
यह पढ़े- Bank job: बैंक के अनेक पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख 20 हजार रु सैलरी, यह है आवेदन की आखरी तिथि
इंटेलिजेंस ब्यूरो में आवेदन करने के बारे में (About applying to Intelligence Bureau)
इसमें आवेदन करने के लिए आपको । सबसे पहले MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होंगा। इसके बाद जो जानकारी मांगी जा रही है उसे भरकर आवेदन को निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 इस पते पर भेजना होंगा।