Intelligence Bureau Bharti: आईबी में निकली 660 पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

By
On:
Follow Us

Intelligence Bureau Bharti : इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आईबी के तहत ACIO, JIO, SA और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।उम्मीदवार MHA की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- Shikshak Bharti: आदर्श विद्यालय में शिक्षक और प्रिंसिपल लिए 1342 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

आईबी भर्ती पद

सरकारी नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको बता दे की इंटेलिजेंस ब्यूरो में 660 पदों पर भर्ती निकली है इसमें ACIO, JIO, SA और भी अन्य पद शामिल है जिसके लिए वैकेंसी निकली है,

आईबी भर्ती पदों का विवरण

पदनामपदों की संख्याएजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ACIO-I/Exe80 पदबैचलर डिग्री, सुरक्षा या ख़ुफिया कार्य में दो साल का अनुभव।
ACIO-II/Exe136 पदबैचलर डिग्री, सुरक्षा या ख़ुफिया कार्य में दो साल का अनुभव।
JIO-I/Exe120 पद10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस
JIO-II/Exe170 पद10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस
JIO-II/Tech 8 पदसंबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/बैचलर डिग्री
एसए/एक्सई100 पद10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस
एसीआईओ-II/सिविल वर्क3 पदबैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर की डिग्री।
JIO-I/MT22 पद10वीं के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, 1 साल का ड्राइविंग अनुभव।
हलवाई-सह-कुक10 पद10वीं पास के साथ कैटरिंग डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, सरकारी विभाग या उपक्रम में 2 साल का अनुभव
केयरटेकर5 पद
पीए5 पद2वीं पास होना जरूरी है। लेवल 4 -10 साल का अनुभव
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर1 पद

आईबी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि

इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए निकली भर्ती की अंतिम तिथि की अगर हम बात करे तो इसमें आवेदन की शरू होने की तिथि 30 मार्च 2024 है, और इसकी अंतिम तिथि 3 मई 2024 है.

आईबी भर्ती के लिए शुल्क और वेतन

इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए निकली भर्ती के लिए फीस की अगर बात करे तो यह नि शुल्क है. और इसके लिए अधिकतकम आयु सीमा 56 साल है. वही वेतन की अगर हम बात करे तो यह 47,600 से 1,51,100 रुपए प्रतिमाह होंगा। इसके लिए पहले टाइपिंग टेस्ट इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन देना होंगा।

यह भी पढ़े- Metro Vacancy: उत्तर प्रदेश मेट्रो में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, 19 अप्रैल अंतिम तिथि, ऐसे करे आवेदन

आईबी भर्ती में ऐसे करे आवेदन

इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होंगा। इसके बाद जो जानकारी मांगी जा रही है उसे भरकर आवेदन को निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 इस पते पर भेजना होंगा।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment