जयसिंहनगर। जयसिंहनगर विकास मंच के तत्वाधान में सिविल अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर के युवाओं और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 22 यूनिट रक्त दान किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहडोल जिले में पंजीकृत थैलेसीमिया, सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों को उपचार हेतु सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना था।
विकास मंच कई वर्षों से कर रहा है सामाजिक सेवा
जयसिंहनगर विकास मंच के संयोजक सदस्य हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मंच विगत कई वर्षों से रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने कहा—
“हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के जीवन का सहारा बनता है। वर्ष 2025 में एकत्र किए गए रक्त का लाभ आने वाले वर्ष में भी अनेक जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा। भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।”
उन्होंने बताया कि मंच का लक्ष्य है कि प्रत्येक वर्ष समाज के अधिक से अधिक लोग रक्तदान से जुड़ें और एक संगठित समाज सेवा तंत्र तैयार हो।
HDFC बैंक शहडोल ने किया रक्तदाताओं का सम्मान
रक्तदान शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं को HDFC बैंक शहडोल द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बैंक की ओर से प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित छमा ओझा (WBO, HDFC बैंक शहडोल) ने रक्तदाताओं की समाजसेवा की सराहना करते हुए कहा कि—
“रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इस नेक कार्य में युवाओं की भागीदारी सराहनीय है।”
इन 22 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोग:
हिमांशु गुप्ता, प्रवीण ताम्रकार, ब्रजेन्द्र शुक्ला, पीयूष उपाध्याय, सागर गुप्ता, शिरीष सोनी, कृष तिवारी, सौरभ सोनी, अनिकेत केशरवानी, राजेश सेन, शुभम शुक्ला, रितेश राव, आदित्य गुप्ता, राकेश कुमार वर्मन, रवि तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, शुभम केशरवानी, राम सुयश मिश्रा, दद्दी यादव, अंकित केशरी, हीरालाल प्रजापति।
चिकित्सकीय टीम की उपस्थिति
शिविर के संचालन में सिविल अस्पताल जयसिंहनगर एवं जिला रक्तकोष की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित रहे—
- बीएमओ डॉ. आनंद प्रताप सिंह
- डॉ. पुष्पराज सिंह
- लैब इंचार्ज सुनील तिवारी
- ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. शमीम अहमद अंसारी
- गोपी वर्मा, राम प्रसाद लोहार, हीरालाल प्रजापति, राजकुमार सिंह, श्यामला राव, हर्ष डे
सभी विशेषज्ञों ने रक्त संग्रह की प्रक्रिया को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित ढंग से संचालित किया।
रिपोर्टर
बीके तिवारी — जयसिंहनगर
MP Jankranti News

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।






