कार निर्माता कंपनी Mahindra ने देश में अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफ-रोड SUV थार 5 डोर की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहकों में इस गाड़ी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में इसे आर्मडा के नाम से भी जाना जाएगा. ये एक शानदार 5 सीटर ऑफ-रोड SUV होगी जो अगस्त से शोरूमों में नजर आएगी.
यह भी पढ़े – साल 2024 में धूम मचाने को तैयार हैं ये नई कारें, Tata, Maruti और Mahindra सब है लाइन में, देखिये
Table of Contents
दमदार इंजन और पावर
थार 5 डोर में 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है जो 117hp की पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये वही इंजन है जो आपको 3 डोर वाली थार में भी मिलता है लेकिन इसे 5 डोर के लिए अलग से ट्यून किया गया है. दूसरा इंजन विकल्प 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा. इस SUV में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. थार 5 डोर में आपको 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ही ऑप्शन दिए जा सकते हैं.
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस
थार 5 डोर एक ऑफ-रोडिंग गाड़ी है तो इसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 5 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट और अन्य सुरक्षा फीचर्स शामिल होंगे. इस SUV में ADAS (एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम्स) टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलेगा.
सनरूफ के साथ मचाएगी धूम
थार 5 डोर को और भी खास बनाता है इसका सिंगल-पेन सनरूफ जो हार्ड टॉप वेरिएंट में रिमूवेबल पैनल के साथ मिलने की संभावना है. थार 5 डोर मौजूदा स्कॉर्पियो-एन के लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी है, इसलिए इसमें एक मजबूत स्टील फ्रेम मिलेगा जिसे काफी मजबूत माना जाता है.
कीमत होगी इतनी
फिलहाल कंपनी ने थार 5 डोर की आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं की है लेकिन कुछ डीलर अभी इसके लिए 20-50 हजार रुपये में बुकिंग ले रहे हैं. आप आधिकारिक जानकारी का इंतजार भी कर सकते हैं. इसकी कीमत मौजूदा थार से 3-5 लाख रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है.